Logo
ब्रेकिंग
पड़ताल शुरू....विजिलेंस ने शुरू की जांच, लक्ष्‍मीबाई नगर व महू पहुंची टीम सकल हिंदू समाज मे फूटा ग़ुस्सा....बांग्लादेश में हो रही अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हिंसा के प्रति लामबंद... मजदूर संघ का आख़री जोर...पहले सभा की, बाद में मां आद्या शक्ति का लिया आशीर्वाद थारो म्हारो प्रेम....मालवा की पहली रोमांटिक फिल्म, निर्देशक राजेंद्र राठौर की मंदसौर में घोषणा मान्यता चुनाव में रैलियों का दौर....मजदूर संघ का कदमताल, यूनियन की वाहनों से रैली चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह....आंकड़ों का ऐसा संयोग, वर्ष 2024 में 2024 मेधावी वि... परिषद के कार्यकर्ता बड़ौदा में रेलमंत्री से मिले, समस्‍याओं के निदान पर सहमति दी फॉलोअप में फर्जीवाड़े का टर्न....खाता सीज करने के बाद रुपए निकालने बैंक पहुंचा ट्रैकमैन, बैरंग लौटाय... चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह... 75फीसदी से अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियो... अंतिम पड़ाव पर प्रचार-प्रसार, संगठनों का जनसंपर्क तेज, रैलियों का दौर शुरू

आज का एमएलए…सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर आखिर प्रकरण दर्ज

-बाजना के दवा विक्रेता से रूपये मांगने का मामला, ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। सैलाना विधानसभा चुनाव में जीत के बाद प्रदेशभर में चर्चित निर्दलीय सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार इन दिनों विवादों के चलते फिर चर्चा में आ गए है। विधायक का दवा विक्रेता से रूपए मांगने का मामला सामने आने के बाद ऑडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक की शिकायत पर निर्दलीय विधायक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान के मुताबिक फ़रियादी मेडिकल स्टोर संचालक तपन रॉय निवासी बाजना ने पुलिस को शिकायत की है। इसमें उन्होंने बताया कि सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने फोन पर धमकाते हुए मुझसे रुपयों की मांग की।

मालूम हो कि उक्त मामले का एक वीडियो और ऑडियो काफी दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। इसे लेकर विधायक मीडिया में सुर्खियो बने हुए थे। फ़रियादी तपन रॉय ने बताया कि 19 फ़रवरी शाम चार बजे मेरे फोन पर नए नंबरों से फोन आया। फोन उठाया तो सामने वाले एक व्यक्ति ने मुझे बोला तू क्या तपन बोल रहा है। मैंने बोला आप कौन बोल रहे हो। जिस पर सामने वाला व्यक्ति बोला में कौन बोल रहा हूं वो तुझे बाद में बताऊंगा। जिसके बाद मैंने फोन काट दिया। थोड़ी देर बाद मेरे कर्मचारी अंकेल चारेल के मोबाईल पर फोन आया। बोला कि में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार बोल रहा हूं। अंकेल को गाली देते हुए मुझ से बात कराने को बोला। जिसके बाद अंकेल ने मुझे फोन दिया और जिसके बाद कमलेश्वर डोडियार ने मुझ से गाली गलौच करते हुए बोला कि तू बिना लाइसेंस के मेडिकल की दुकान चला रहा है। एक करोड़ की मांग की।

मोबाईल फोन पर विधायक कमलेश्वर ने तपन को अगले दिन सैलाना स्थित अपने कार्यालय में आने को कहा और अगले दिन जब तपन विधायक कार्यालय पर पहुंचा तो विधायक कमलेश्वर ने तपन को धमकाते हुए कहा कि अगर एक करोड़ रूपये नहीं दिए तो वह धंधा नहीं कर पाएगा। कार्यालय में धमकी देने से पहले तपन का मोबाईल फोन भी बाहर रखवा दिया गया था। तपन को धमकाने के बाद विधायक ने तपन के साथ गए अंकेल चारेल को भी धमकाया। तपन ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि इस धमकी से वह बहुत डर गया था। 23 फ़रवरी को दोपहर ढाई बजे विधायक कमलेश्वर डोडियार और विधायक प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर तपन की दुकान पर पहुंचे और फिर से एक करोड़ की मांग करते हुए धमकाने लगे। इसके बाद तपन से सैलाना थाने पर पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने विधायक कमलेश्वर डोडियार और विधायक प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 384 327, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कार्यवाही शुरू की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.