Logo
ब्रेकिंग
एक टीटीई का एचएचटी सेट दूसरे के पास?....कुछ ट्रेनें सोना उगलती, कुछ में चांदी कटती, कुछ में अनियमित ... ये बड़ी मिलीभगत....रतलाम में कार्यरत टीटीई उत्‍तराखंड अपने घर पर, रोस्टर में ट्रेन की ड़यूटी दर्शाई, ... रेलवे जीएम दौरे की तैयारियां...इंतजामों पर भारी बदइंतजामी, डीआरएम देख रहे सेक्‍शन, मुख्यालय पर अव्यव... लिस्ट का खेला, ड्यूटी का झमेला....कल्याण के बजाय अकल्याण का आलम विशिष्‍ट रेल सेवा पुरस्‍कार....रतलाम मंडल के तीन अधिकारियों सहित 17 रेलकर्मी सम्मानित ब्रिटिश भारतीय सेना में मेजर जनरल भी रहै महाराज सज्जन सिंह...145वीं जयंती पर समाजजनों ने किया याद प्रदीप उपाध्याय रिपीट....भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा, रतलाम से उपाध्याय पुन: बने जिलाध्यक्ष अद्भुत, उम्दा योग आसन.... बच्ची ने कठिन आसनों से दिया योग का संदेश विवेकानंद के मार्गदर्शन पर चलें युवा...यूनियन द्वारा विवेकानंद जयंती मनाई गई भोसले ने हृदेश को हृदय लगाया....रनिंग कैटिगिरी के हृदेश पांडेय को बनाया नया मंडल अध्यक्ष

स्व. पुरोहित ट्रॉफी : कार्मिक विभाग व जीआरपी ने जीते उद्घाटक मैच, अगले दौर में प्रवेश

-डीआरएम ने बल्ला घुमाकर किया स्पर्धा का शुभारंभ, अधिकारियों ने बजाई तालियां।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन एवं ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय उमरावमल पुरोहित ट्रॉफी का मंगलवार को शुभारंभ हुआ।

अतिथि फेडरेशन के महामंत्री जेआर भोसले, मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार रहे। इसके अलावा रेलवे खेलकूद संघ सचिव महेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल समन्वय पीयूष पांडे, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती अरिमा भटनागर, मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी मौजूद रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद डीआरएम ने गेंद पर बल्ला घुमाकर शॉट मारा तथा स्पर्धा का शुभारंभ किया।

पहले दिन रोचक हुए मुकाबले

पहले दिन के मैच का प्रथम मुकाबला इलेक्ट्रिकल टीआरओ एवं कार्मिक विभाग के मध्य खेला गया। टीआरओ टीम ने 105 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें कार्मिक विभाग ने 10 ओवर 3 बॉल में 105 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह कार्मिक विभाग ने जीत दर्ज कर ली। मेन ऑफ द मैच जेम्स ने लिया।
दूसरा मैच दोपहर 2.30 बजे जीआरपी एवं दाहोद वर्कशॉप टीम के बीच खेला गया। दाहोद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बनाए। जीआरपी ने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए 11 ओवर में अपना मैच जीता।

ये पदाधिकारी मौजूद रहे

शुभारंभ अवसर पर यूनियन के मंडल कोषाध्यक्ष शैलेश तिवारी, सहायक मंडल मंत्री हरीश चांदवानी, ह्रदेश पांडे, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सीमा कौशिक, मंडल कार्यालय शाखा सचिव अशोक तिवारी, अध्यक्ष पल्लव उपाध्याय, डीजल शेड शाखा अध्यक्ष भूपेंद्र गुर्जर, सचिव सुनील चतुर्वेदी, सामान्य शाखा सचिव पंकज पंवार, यातायात शाखा अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव हेमंत मिश्रा, मेडिकल शाखा अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा, इलेक्ट्रिकल शाखा सचिव रंजीता वैष्णव, अंतिम बाला गर्ग, युवा समिति सचिव बेनी प्रसाद मीणा, उपाध्यक्ष राम जीत मीणा, सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के कोषाध्यक्ष कपिल गुर्जर, जूनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के कोषाध्यक्ष आशीष यादव, यांत्रिक शाखा अध्यक्ष राजेश माथुर, सचिव कुलदीप चौहान, युवा महिला समिति सचिव कांता तिवारी, उपाध्यक्ष नमिता कुमारी, दिनेश छपरी, सुनील डागर के अलावा वेस्टर्न यूनियन के तमाम पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। यह समस्त जानकारी यूनियन के मंडल प्रवक्ता अशोक तिवारी ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.