Logo
ब्रेकिंग
अनुकंपा नियुक्ति की पीड़ा...पीड़ित नौकरी का राग अलापते रहे, बड़े साहब सुनते रहे राग भैरवी नई कहानी...? विधायक कमलेश्वर को मुख्यमंत्री शिवराज ने खिलाई मिठाई, दी जीत की बधाई सुरक्षा 'कवच' के साथ 2024 से बड़ौदा-नागदा के बीच चलेगी '160 की गति' से ट्रेनें एमडीडीटीआई संस्थान में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस, पौधरोपण कर डॉ. अम्बेडकर को किया याद टायर बस्ट होते ही पेड़ से जा टकराई कार, बाल-बाल बचा चालक भा गए भैयाजी...रतलाम के मन में भैयाजी, जनता के मन में भरोसा... ईमानदारी और निष्ठा के साथ राजनीति की जाए, तो जनता सर आंखों पर बिठाती है - विधायक चेतन्य काश्यप 5 विधानसभा सीटों में से 4 पर भाजपा की जीत, सैलाना से डोडियार ने बाजी मारी मैं और मेरी कविता रेलवे मटेरियल विभाग की घूसखोरी...12 स्थानों पर तलाशी में मिले काली कमाई के सबूत, आरोपी आज होंगे न्या...

27 हजार की 18 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ लिस्टेड गुण्डा गिरफ्तार

-थाना स्टेशन रोड की टीम ने की धरपकड़ कार्रवाई।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। पुलिस ने 27 हजार की 18 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक लिस्टेड गुंडे को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इसने दो अन्य साथी के नाम भी बताए।
पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम के थाना प्रभारी स्टेशन रोड किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में थाना स्टेशन रोड रतलाम पुलिस ने स्मैक के साथ हाथीखाना निवासी साजीद उर्फ सज्जू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।


थाना स्टेशन रोड रतलाम की पुलिस टीम को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक नीले रंग का अपर पहने और टोपी पहने व्यक्ति पैदल पैदल ऊंकाला रोड होते हुए सालाखेड़ी की तरफ जाने वाला है। जिसके पास मे ब्राउन शुगर रखा हुआ है। इस सूचना पर सज्जू उर्फ साजिद पिता साबिर हुसैन (39) निवासी हाथीखाना रोड रतलाम को पकड़कर तलाशी लेने पर ब्राउन शुगर मिला। आरोपी से ब्राउन शुगर जब्त कर गिरफ्तार किया गया। इस बारे में के पूछताछ की गई है। इसमें शकील उर्फ मोटू व जफर मेवाती के नाम सामने आए है। जिनकी तलाश की जा रही है।
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में डकेती की योजना, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार लेकर घूमने व जहरीली शराब बेचने आदि के 10 प्रकरण दर्ज है।
जब्त मश्रुका में ब्राउन शुगर (स्मैक) 18 ग्राम, दो मोबाईल फोन व नगदी 2520 रुपए शामिल है। जिसकी कुल किमती 44520 रुपए है।

धरपकड़ में इनकी भूमिका

धरपकड़ कार्रवाई में निरीक्षक किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उप.निरी. सचिन डावर, सहायक उप.निरी. आई.एम.खान, प्रधान आऱक्षक जितेन्द्रसिंह बघेल, प्रधान आऱक्षक राजु अमलियार, आरक्षक राजेन्द्रसिंह चौहान, आऱक्षक हर्षल शर्मा, आरक्षक निलेश पाठक, आरक्षक रवि शर्मा, आरक्षक पवन मेहता, आऱक्षक धर्मेन्द्र मईडा, आऱक्षक विजयसिंह शेखावत, आऱक्षक मुकेश कुमावत, आरक्षक टीकमसिंह चुण्डावत, आऱक्षक याक़ूब अली शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.