-66वीं राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता भोपाल में 10 से 13 जून तक आयोजित होगी।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। 66वीं राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता भोपाल में 10 से 13 जून 2023 तक आयोजित होगी। इसमें प्री नेशनल कोचिंग में उज्जैन संभाग से रतलाम के अश्वत पिता जावेद खान का फुटबॉल के लिए चयन हुआ है।
राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में जूडो, व्हालीबॉल, टेबल टेनिस व फुटबाल के मैच होंगे। इसमें अश्वत खान पूरे उज्जैन संभाग से एक मात्र खिलाड़ी है जिनका चयन फुटबॉल टीम के लिए किया गया है। अश्वत का कहना है कि लक्ष्य के मुताबिक मैदान में पूरी लगन से तैयारी की। कड़ी मेहनत का यह प्रतिफल रहा है।
नेशनल टीम के प्री नेशनल कोचिंग में उनके चयन पर सेंट जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य संजय उपाध्याय और उनके स्कूल परिवार की ओर से उज्ज्वल भविष्य की आमना की। जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान, काका आसिफ़, रतलाम जिला फुटबॉल संघ के सेक्रेटरी आशीष डेनियल ने उनको शुभकामना देते हुए कहा कि बेहतर प्रदर्शन कर रतलाम जिले का नाम रोशन करें।