Logo
ब्रेकिंग
गर्मी, बारिश व आंधी के बीच जिले में अनुमानित 77 प्रतिशत से अधिक मतदान यूनियन का फुटबाल प्रशिक्षण शिविर...122 बच्चे डीआरएम के हाथों सम्मानित 12वीं व 10वीं सीबीएसई का परीक्षा परिणाम....श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी का परिणाम श्रेष्ठ, सभी विद्या... लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति देने लगी कतारें, सुबह बड़ी संख्या में पहुंचे मतदाता चुनाव प्रचार थमने के बाद दोनों प्रमुख पार्टी के जिलाध्यक्ष बूथ प्रबंधन में जुटे मैं और मेरी रचना धूं-धूंकर जल उठा बिजली ट्रांसफार्मर, लपटें छूने लगी आसमान पुराने पांच कांग्रेसी बने भाजपाई...मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष उपाध्याय ने दिलाई... मणिशंकर अय्यर, सैम पित्रोदा राजनीति के जोकर, इंडी गठबंधन के नेता डरपोक गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के गेट से धुआं उठा, पेंट्री स्टाफ ने काबू किया, बड़ा हादसा टला

अर्धनिंद्रा में आरपीएफ…स्टेशन के वैध वेंडर्स को रेड, बाहरी को ग्रीन सिंग्नल, ट्रेनों में लगा हाट बाजार

-ट्रेनों में बड़ी संख्या में बाहरी अवैध वेंडर्स, इंदौर-बरेली एक्सप्रेस में चाकूबाजी।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। ट्रेनों में इन दिनों हाट बाजार की स्थिति के चलते यात्रियों के सफर की परेशानी बढ़ने लगी है। इनकी नियंत्रण की जिम्मेदार आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) पर है। लेकिन रेलवे की यह सुरक्षा एजेंसी अर्ध निंद्रा में लीन है। बीती रात इंदौर-बरेली एक्सप्रेस में चाकूबाजी की घटना हुई है। इसमें में भी वेंडर आरोपी निकला है। ऐसी समस्या पूरे रेल मंडल में है।
रतलाम स्टेशन सहित पोस्ट सर्कल एरिया के हालात इसके और दीगर है। यहां स्टेशन पर वैध वेंडर्स कार्रवाई के शिकार हो रहे है। जबकि ट्रेनों में बड़ी संख्या में अवैध वेंडर्स को एंट्री देकर खुला संरक्षण दिया जा रहा है। हालात यह है कि ट्रेनों में वेंडर्स की आवाजाही के चलते हाट बाजार की स्थिति निर्मित होने लगी तथा यात्रियों के सफर में दखल होने लगा है।

कार्रवाई से काम छोड़ने को मजबूर

दरअसल रेलवे में स्टॉल संचालकों द्वारा मोटी लाइसेंस फीस जमा कर रेलवे नियमों से खानपान सामग्री बेची जा रही है। इनकी मांग पर प्रति स्टॉल चुनिंदा वेंडर्स को फेरी की रियायत भी दी गई है। पीड़ितों का कहना है कि उनके वेंडर्स पर जुर्माना कार्रवाई कर प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके विपरित बाहरी वेंडर्स के संचालकों को एंट्री देकर स्टेशन सहित ट्रेनों में खुलकर फेंरी की छूट दे दी गई। इनकी आवाजाही ही यात्रियों की परेशानी की वजह बनने लगी है।

ट्रेन में चाकूबाजी का किया ट्वीट

इधर, बीती रात ट्रेन संख्या 14319 इंदौर-बरेली एक्स्प्रेस में विवाद के बाद चाकूबाजी की घटना हो गई। इसमें एक रेलवे के सीएन्डब्ल्यू विभाग का कर्मचारी घायल हुआ है। घटना को लेकर किए गए ट्वीट में ट्रेनों में अवैध वेंडरों को भरपूर संरक्षण दिए जाने का यह परिणाम बताया गया है। क्योंकि हमला करने वाला वेंडर ही है। ट्वीट में लिखा गया कि उज्जैन-भोपाल सेक्शन में हर ट्रेन के जनरल, स्लीपर व ऐसी कोच में वेंडर्स तफरीह करते दिखाई देते है।
ऐसे ही हालात मंडल के रतलाम से नागदा, मेघनगर, चित्तौड़, उज्जैन, इंदौर सहित आगे के स्टेशनों के है। मामले में पीआरओ खेमराज मीणा का कहना है कि आरपीएफ द्वारा अवैध वेंडर्स नियमित कार्रवाई की जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.