-कर्मचारी संगठन ने आपत्ति लेते जिला प्रशासन को की शिकायत।
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। प्राथमिक व माध्यमिक कक्षाओं की परीक्षा में बीच मे विद्यार्थी को शौचालय जाकर आने और उन्हें कक्ष में जमीन पर बैठने की सजा दी गई। इसके विरोध में कर्मचारी संगठन ने आपत्ति लेते हुए जिला प्रशासन को शिकायत की है।
मप्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार माथुर ने शिकायत में बताया कि कक्षा 5वी एवं 8वी बोर्ड की परीक्षा चल रहीं है। परीक्षा केन्द्र शासकीय नवीन कन्या उमावि रतलाम पर गत दिवस पर्यावरण का प्रश्न पत्र था। परीक्षा के दौरान कई परीक्षार्थी प्रसाधन, पानी-पीने के लिए जा रहे थे। उसी समय परीक्षा केन्द्राध्यक्ष ऊषा पचौरी तथा प्राचार्य ममता अग्रवाल तथा पर्यवेक्षकों द्धारा डाटकर प्रताड़ित किया गया। कुछ बच्चे शौचालय गए थे। आने पर उन्हे जमीन पर बैठ जाने को कहा गया। बच्चे बैठ गए फिर उन्हे बैंच पर नही बिठाया गया। बार-बार बाहर न जाने की हिदायत भी दी गई। जिससे बच्चो में भय का वातावरण बना रहा। हालात यह है कि अब वह परीक्षा देना ही नहीं चाहते है। इसके लिए जबाबदारी इन्ही जिम्मेदारों की रहेगी।
इसी मामले में शिक्षक संघ पदाधिकारियो ने जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा तथा परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र रतलाम से मिलकर भयमुक्त वातावरण में परीक्षा कराने के निर्देश सभी परीक्षा केंद्राध्यक्ष को जारी करने का अनुरोध किया है। शिक्षा अधिकारी ने आश्वस्त किया कि कही किसी भी परीक्षार्थी के साथ कही भी ऐसा नही होगा।