-भाजपा नेत्री सीमा टांक मोदी के वादे को पूरा कर रही है।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। पीएम मोदी के मैसेज को अब रतलाम की जनता तक पहुंचाने का क्रम जारी है। लोगों में इसे लेकर प्रसन्नता दिखाई दे रही है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव-प्रचार के लिए 4 दिसंबर को रतलाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया था। उन्होंने सभा में मौजूद शहरवासियों को वादा दिलाया था कि उन्हें यहां से जाकर उनका एक काम करना है। करोंगे या नहीं…।
उन्होंने कहा कि सभी घर जाकर पड़ोसियों व मिलने जुलने वालों कहना कि मोदी ने प्रणाम कहा है, बस। मोदी के इस छोटे से काम को भाजपा नेत्री पूरा करने के लिए वार्ड 8 के रहवासियों के पास पहुंचकर इस काम में जुटी है। श्रीमती टांक किसी घर पहुंचकर खड़ी बोली में यह मैसेज दे रही है। वहीं कुछ घरों में मालवी बोली में भी मोदी जी के संदेश से उन्हें अवगत करवा रही है। श्रीमती टांक ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस मैसेज को हर शहवासी को पूरा करना था। वह ईमानदारी से यह काम कर रही है।