Logo
ब्रेकिंग
मैं और मेरी कविता रेलवे मटेरियल विभाग की घूसखोरी...12 स्थानों पर तलाशी में मिले काली कमाई के सबूत, आरोपी आज होंगे न्या... इस मैसेज ने रेलवे जोन में फैलाई सनसनी...मटेरियल विभाग के तीन डिप्टी सीएमएम को किया सीबीआई ने ट्रेस डीआरएम की सहमति: डीजल शेड पहुंचने के लिए बनेगी डेढ़ किलोमीटर एप्रोच रोड, वर्क ऑर्डर जारी बड़ी जीत : क्रमिक भूख हड़ताल 98वें दिन खत्म, उज्जैन लॉबी के पद यथावत रहेंगे मैं और मेरी कविता फॉलोअप: चोर को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी को मिलेगा एक लाख रुपए का इनाम जीआरपी चौकी से डाट की पुल मेनरोड सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा बिफोर स्ट्राइक एक्शन: 19 पोलिंग बूथ पर 91 प्रतिशत मत डले, अब सरकार को जगाएंगे पुरानी पेंशन की मांग को लेकर दिल्ली जंतर-मंतर पर हल्ला बोल, परिषद के सैकड़ों कर्मचारी शामिल

खराब सड़कें देखी… दूसरे के कंधों पर हाथ रखा और चल दिए दादा, कहा-हमें जिताओं, मूलभूत सुविधाए देंगे

-बच्चे दे रहे हैं प्यार, युवा दे रहे हैं प्रोत्साहन और बुजुर्ग दे रहे हैं आशीर्वाद।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा का जनसंपर्क निरन्तर जारी है। 10 नवंबर को वार्ड क्रमांक 37 व 27 में रहा तथा शाम को वार्ड क्रमांक 38 में वार्ड पार्षद वाहिद शैरानी के साथ रहा। जनसंपर्क के दौरान दादा ने खराब सड़के देखी और दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर जनसंपर्क किया। लोगों ने खराब सड़क और मूलभूत सुविधाओं की समस्याएं बताई तो दादा ने कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है। आप हमें जिताओ हम आपको सभी मूलभूत सुविधाए देंगे। दादा को बच्चे दे रहे हैं प्यार, युवा दे रहे प्रोत्साहन और बुजुर्ग आशीर्वाद दे रहे हैं।
जनसंपर्क के दौरान बच्चों की भीड़ दादा को देखने और उनके साथ चलने के लिए उमड़ती रही। साथ ही बच्चे नारा लगा रहे हैं पारस दादा जिंदाबाद, पारस दादा जिंदाबाद। युवा वर्ग माला पहनाकर आश्वस्थ कर रहे हैं कि हम आपको ही जीताएंगे। बुजुर्ग माला पहनाने के साथ सर पर हाथ रख दुआए और आशीर्वाद दे रहे हैं कि तुम ही जीतोगे पारस दादा।

https://youtu.be/6QgNfH68L-A?si=KvSjwPhrKWatmOE5
कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा रतलाम के पारस दादा का जनसंपर्क सुबह 10 बजे वार्ड नंबर 27 व 37 में रहा जो हनुमान मंदिर ऑफिस में कॉलोनी से प्रारंभ होकर अरिहंत परिसर, समता परिसर, उकाला रोड, सुदामा परिसर, जय भारत नगर, पटेल बावड़ी, काजीपुरा भोई मोहल्ला, हरिजन बस्ती, कसाई मंडी, शैरानीपुरा, मरकज मस्जिद, इमाम भाई के घर पर समापन हुआ। शाम को 5 बजें से वार्ड क्रमांक 38 में वाहिद शैरानी के घर से भंडारी गली, थावरिया बाजार, मोचीपुरा, चींगीपुरा, शनि गली, हरिजन बस्ती, काजीपुरा तथा हाकिमवाड़ा में समापन हुआ। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता ने जगह जगह दादा का स्वागत किया और आशीर्वाद दिया।

यह पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता थे मौजूद

जनसंपर्क के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रेमलता दवे, यास्मीन शेरानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कांग्रेस नेता राजीव रावत, कांग्रेस पार्षद आशा रावत, अवीजीत सुराणा, प्रेमलता व्यास शांतिलाल वर्मा,मांगीलाल जैन, विजय कंडारे कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, सुजीत उपाध्याय, सोनू व्यास, गणेश यादव, विरेन्द्र प्रताप सिंह, उपनेता कमरूद्दीन कचवाय, पार्षद मीनाक्षी सेन, संजय दवे, अनिल झालानी, इक्का बेलूत, नजमा बैलुत,अमरसिंह शेखावत, जोएब आरीफ,मुकेश कोठारी, शांतू गवली टीनू मेन, डा मुस्तफा महू वाला, केज़ार मनासी, भरत सेन, प्रदीप राठौड़, अनिल नांदेचा, अशोक डबरानी, राजेश प्रजापत, सुशील मेहता, कुतबी पाया, मंसूर भाई मुस्तफा, जोंटी भाई, कुसुम चाहर, संगीता, मुस्तफा भाई आदि कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह जानकारी नीलू अग्रवाल ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.