Logo
ब्रेकिंग
अनुकंपा नियुक्ति की पीड़ा...पीड़ित नौकरी का राग अलापते रहे, बड़े साहब सुनते रहे राग भैरवी नई कहानी...? विधायक कमलेश्वर को मुख्यमंत्री शिवराज ने खिलाई मिठाई, दी जीत की बधाई सुरक्षा 'कवच' के साथ 2024 से बड़ौदा-नागदा के बीच चलेगी '160 की गति' से ट्रेनें एमडीडीटीआई संस्थान में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस, पौधरोपण कर डॉ. अम्बेडकर को किया याद टायर बस्ट होते ही पेड़ से जा टकराई कार, बाल-बाल बचा चालक भा गए भैयाजी...रतलाम के मन में भैयाजी, जनता के मन में भरोसा... ईमानदारी और निष्ठा के साथ राजनीति की जाए, तो जनता सर आंखों पर बिठाती है - विधायक चेतन्य काश्यप 5 विधानसभा सीटों में से 4 पर भाजपा की जीत, सैलाना से डोडियार ने बाजी मारी मैं और मेरी कविता रेलवे मटेरियल विभाग की घूसखोरी...12 स्थानों पर तलाशी में मिले काली कमाई के सबूत, आरोपी आज होंगे न्या...

चलती ट्रेन में टीटीई ने मनाया 15 वर्षीय बालिका यात्री का बर्थ डे, परिजनों के भी चेहरे खिले

-वीरभूमि एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में सवार था यात्रियों का समूह।

न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। ट्रेन चेकिंग के दौरान यात्रियों में आमतौर पर उचित टिकिट होने पर भी टीटीई को लेकर भय रहता है। मगर एक टीटीई ने चलती ट्रेन में परिवार के साथ सवार एक 15 वर्षीय बालिका का बर्थडे मनाकर सभी के दिल खुश कर दिए।। बर्थडे सेलिब्रेशन से न केवल बच्ची खिलखिला उठी, बल्कि परिवार के सदस्यों की भी खुशी का ठिकाना न रहा।
दरअसल यह खुशनुमा माहौल 17 अगस्त गुरुवार को ट्रेन संख्या 19316 वीरभूमि एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में दिखाई दिया। ट्रेन में 8 से 10 यात्रियों का समूह उदयपुर से उज्जैन के लिए कंफर्म टिकिट पर यात्रा कर रहा था। परिवार के साथ 15 वर्षीय बालिका ज्योति भी सवार थी। उस दिन इसका बर्थडे था। इस बीच कोच में टिकिट चेकिंग के लिए टीटीई (डिसीटीआई चित्तौड़गढ़) महेंद्र सिंह गौतम संबंधित सीटों पर पहुंचे। इन यात्रियों की चर्चा से टीटीई गौतम को पता चला कि बालिका ज्योति का बर्थडे है। हालांकि साथ मे बैठे परिजन उसे बधाई दे रहे थे। लेकिन बच्ची को यह मलाल था कि वह ट्रेन में होने से केक कटिंग नही कर सकती। इस पर गौतम ने बच्ची को बधाई देते हुए उसकी भावना समझी तथा ट्रेन में ही बर्थडे सेलिब्रेट करने का प्लान बना लिया।

मावली स्टेशन से मंगवाया केक, चित्तौड़ से चॉकलेट

टीटीई गौतम ने बर्थडे सेलिब्रेट करने मावली स्टेशन से फोन कर केक मंगवाया। परिजनों के बीच कोच में ही बच्ची ज्योति का बर्थडे मनाया। केक कटते ही हैप्पी बर्थडे टू यू का गीत गुनगुनाया गया तो बच्ची के चेहरे की मुस्कान देखते ही बनी। इतना ही नहीं चित्तौड़ स्टेशन आते टीटीई गौतम ने चॉकलेट के भी इंतजाम किए। चॉकलेट भी मंगवाकर बंटवाई। इसके बाद सभी ने बालिका को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.