-पश्चिम रेलवे ने अप्रैल से जून के दौरान गहन टिकट जांच अभियानों में जुर्माने के रूप में वसूली 50.83 करोड़ रुपए।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। ट्रेनों में बगैर टिकिट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ रेलवे ने सघन चैकिंग अभियान चलाया। रतलाम रेल मंडल में चैकिंग के दौरान कुल 48096 यात्रियों को बगैर टिकिट यात्रा करते पकड़ा। इनसे 6.14 करोड़ रुपए राजस्व की वसूली की गई।
रेलवे वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पश्चिम रेलवे पर सभी वैध यात्रियों को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित की जाए। इसके लिए पश्चिम रेलवे के सभी छह मंडलों के मेल/एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में बिना टिकट/अनियमित यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गहन टिकट जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारियों की देखरेख में टिकट जांच टीम द्वारा अप्रैल से जून 2023 में कई टिकट जांच अभियान चलाए गए। जिससे 50.83 करोड़ रुपए की राशि वसूल की गई। जिसमें रतलाम मंडल के 06.14 करोड़ रुपये भी शामिल है।
इन माहों में इतनी वसूली
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न खंडों पर मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों में चलाए गए जांच अभियान में अप्रैल 2023 में 1.74 करोड रुपए वसूले। इसी तरह मई में 2.47 करोड़ एवं जून में 1.93 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इस तीन महिनों में कुल 97932 प्रकरणों में 48096 बिना टिकट यात्रा वाले प्रकरण शामिल है।
रेलवे पीआरओ ने कहा कि रतलाम रेल मंडल आम जनता से अपील करता है कि हमेश उचित एवं वैध टिकट के साथ यात्रा का आनंद लें।