न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। जनसामान्य की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर लगाम एवं संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी के लिए शनिवार शाम को पुलिस ने पैदल मार्च निकाला गया। इसे देखकर लोगों में कौतुकल बना रहा। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस की मुस्तेदी के लिए यह पैदल मार्च निकाला गया।
डीआईजी व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की मौजूदगी में पैदल मार्च पुराने कन्ट्रोल रूम से प्रारंभ हुआ। पोलोग्राउंड, कॉन्वेंट तिराहा, आनंद कॉलोनी, काजी हाउस से कुरैशी मंडी, मोचीपुरा, सूरजपोर, महलवाड़ा के पीछे होकर डालुमोदी बाजार, घास बाजार, रानी जी का मन्दिर, शहीद चौक, सुभाष नगर, बाजना बस स्टैण्ड, चांदनी चौक, त्रिपोलिया गेट होकर चमारिया नाका पर खत्म हुआ।
Yes! Finally something about David Smith.