Logo
ब्रेकिंग
बोनस की बल्ले-बल्ले....रेलवे कर्मचारियों के अलावा रिटायर्स के खातों में 100 फीसदी पहुंची राशि नवरात्रि की बढ़ी रौनक....घट स्थापना के बाद जमने लगे गरबे, पंडालों में उत्सवी माहौल दिल्ली में कर्मचारियों का हल्लाबोल.... मांग उठी, पुरानी पेंशन ही स्वीकार होगी, नही मंजूर है यूपीएस फोन में 17951 रुपए का मैसेज, खिले चेहरें...बोनस भुगतान में रतलाम मंडल फिर अव्वल, शाम 4.16 बजे प्रकिय... मची डीजल की लूटमार....मालगाड़ी टैंकर से भरा डीजल नालियों में बहा, लोग बर्तनों व कैन ने भर ले गए रोड नंबर 7 की ये सड़क... फर्म पर न तो कार्रवाई की, नहीं करवाई गई रिपेरिंग, अब बिल भुगतान की तैयारी घटना को छुपाना भारी पड़ा....सांई श्री स्कूल संचालक राकेश देसाई पर एफआईआर दर्ज रेल दुर्घटना....रतलाम में अपयार्ड में बेपटरी हुई मालगाड़ी, डाउन लाइन बाधित, दुर्घटना राहत ट्रेन मौके ... रेलवे के फाइटरमेन की लाजवाब फाइट...! चंटियों की परंपरा में निखरे खिलाड़ी, जान लेकर ही छोड़ेंगे गड्ढे रेलवे टीटीई का उम्दा टारगेट....टिकिट चेकिंग के साथ यात्रियों की सेवा में भी शिद्दत से जुटे रामेश्वर

ये कैसी नैतिक जिम्मेदारी…..बच्ची की पीड़ा से कोई वास्ता नहीं, स्कूल ऑनर व प्राचार्य पीछे के रास्ते से भागे, अभिभावकों के हंगामें से डरे

-हंगामें की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने दी समझाइश।
-साई श्री स्कूल 5 दिनों के लिए बंद करने के आदेश दिए। प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई का दिया आश्वासन।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। शहर के 80 फीट रोड स्थित साई श्री स्कूल की यूकेजी की बच्ची के साथ यौन शोषण की घटना के बावजूद प्रबंधन ने स्कूल सामान्य दिनों की तरह खोल दिया। इससे गुस्साए बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल के सामने जोरदार हंगामा किया। सूचना पर पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हंगामा बढ़ने पर सामने आने के बजाय स्कूल ऑनर व प्राचार्य पिछले रास्ते से भाग निकले। प्रशासन ने स्कूल 5 दिनों के लिए बंद करने के आदेश दिए। दरअसल अभिभावक स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बाद में अधिकारियों ने आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
बता दें कि रविवार को साई श्री स्कूल में यूकेजी में पढ़ने वाली एक 5 वर्षीय बालिका के साथ स्कूल में रहने वाले चौकीदार के पुत्र द्वारा गंदी हरकत किए जाने का मामला सामने आया था


दूसरे दिन स्कूल के बाहर घेराव व आक्रोशित अभिभावकों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एडीएम डॉ. श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव,एसडीएम अनिल भाना, एडीशनल एसपी राकेश खाखा,सीएसपी अभिनव बारंगे, औद्योगिक क्षेत्र टीआई वीडी जोशी, स्टेशन रोड टीआई राजेंद्र वर्मा सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुच गए थे। अधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों को समझाईश देकर शांत करवाया। आगामी पांच दिनों के लिए साई श्री स्कूल को बंद कर दिया गया है।
अधिकारियों ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। बल्कि जांच करके स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध भी लापरवाही बरतने के मामले में दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
इधर, हंगामा बढ़ता देखकर संचालक राकेश देसाई और प्राचार्य श्वेता विन्चुरकर स्कूल के पिछले रास्ते से भाग निकले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.