-पिछले दो कोच में लगी आग, हादसे की वजह अभी साफ नही
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रतलाम रेलवे स्टेशन से शुक्रवार सुबह जेकोट स्टेशन और आग लग गई। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। सूचना दाहोद स्टेशन पर दी। इसके बाद मौके पर आग और काबू करने का प्रयास किया।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक रतलाम से सुबह 8.30 बजे उज्जैन-दाहोद मेमू पैसेंजर दाहोद स्टेशन पहुंची। स्टापेज
के बाद 10 किलोमीटर आगे जेकोट स्टेशन पहुंची। तभी रैक के पिछले दी कोचों में अचानक आग लग गई। गार्ड ने रतलाम कंट्रोल के अलावा दाहोद स्टेशन पर भी सूचना दी। आग लगने की फिलहाल वजह नही मिल पाई। कोच में आग की लपटें व धुआं उठने पर यात्री घबराकर दूर भागे।