Logo
ब्रेकिंग
रेलवे मटेरियल विभाग की घूसखोरी...12 स्थानों पर तलाशी में मिले काली कमाई के सबूत, आरोपी आज होंगे न्या... इस मैसेज ने रेलवे जोन में फैलाई सनसनी...मटेरियल विभाग के तीन डिप्टी सीएमएम को किया सीबीआई ने ट्रेस डीआरएम की सहमति: डीजल शेड पहुंचने के लिए बनेगी डेढ़ किलोमीटर एप्रोच रोड, वर्क ऑर्डर जारी बड़ी जीत : क्रमिक भूख हड़ताल 98वें दिन खत्म, उज्जैन लॉबी के पद यथावत रहेंगे मैं और मेरी कविता फॉलोअप: चोर को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी को मिलेगा एक लाख रुपए का इनाम जीआरपी चौकी से डाट की पुल मेनरोड सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा बिफोर स्ट्राइक एक्शन: 19 पोलिंग बूथ पर 91 प्रतिशत मत डले, अब सरकार को जगाएंगे पुरानी पेंशन की मांग को लेकर दिल्ली जंतर-मंतर पर हल्ला बोल, परिषद के सैकड़ों कर्मचारी शामिल हड़ताल का सीक्रेट बैलेट : रेलकर्मियों से कराया गोप (नी) य मतदान, एक पेटी में ताला दूसरी में लगा नकुचा

रेलवे: डीआरएम ने परेड की सलामी, संगठनों के कार्यालयों में भी रहा उत्साह

-रतलाम मंडल पर 77वां स्‍वतंत्रता दिवस हर्षोल्‍लास के साथ मनाया
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। पश्‍चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर 77वां स्‍वतंत्रता दिवस उत्‍साह, सम्‍मान, निष्‍ठा एवं हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया। इसी तरह ट्रेड यूनियनों व रेल कर्मचारी संगठनों के कार्यालयों पर भी झंडावंदन किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रतलाम के प्रांगण में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जहां मंडल रेल प्रबंधक रतलाम रजनीश कुमार द्वारा ध्‍वजारोहण किया गया। ध्‍वजारोहण के उपरांत मंडल सुरक्षा आयुक्‍त मिथुन सोनी की अगुआई में रेलवे सुरक्षा बल के परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। मंडल रेल प्रबंधक रतलाम द्वारा महाप्रबंधक पश्‍चिम रेलवे के स्‍वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन एवं रतलाम मंडल की उपलब्धियों को बताया गया।

विभिन्‍न विभागों में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले 21 कर्मचारियों को सम्‍मानित किया गया। सांस्‍कृति टीम द्वारा देश‍भक्ति गीत प्रस्‍तुत किया गया।
विशेष अतिथि के रूप में पश्‍चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन, रतलाम मंडल की अध्‍यक्षा सपना अग्रवाल के अतिरिक्त अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद एवं समस्त शाखाधिकारी, अन्य अधिकारी, बड़ी संख्या में पर्यवेक्षक, कर्मचारी तथा वेस्टर्न रेलवे मज़दूर संघ, वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन, एससीएसटी तथा ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्‍य अधिकारियों ने आरपीएफ एवं स्‍काउट गाइड द्वारा आयोजित तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती सपना अग्रवाल द्वारा अरूणोदय बाल मंदिर परिसर में ध्‍वजारोहण किया गया। बच्‍चों के रंगारंग कार्यक्रम के बाद उन्‍हे उपहार बांटे गए।

श्रीमती अग्रवाल ने किया आरओ प्लांट का शुभारंभ

पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन की अध्‍यक्षा श्रीमती सपना अग्रवाल द्वारा रेलवे चिकित्‍सालय में संगठन द्वारा प्रदान की गई आरओ प्‍लांट का शुभारंभ किया गया। स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल कार्यालय एवं मंडल चिकित्‍सालय में सफाई कर्मियों को उपहार प्रदान कर सम्‍मानित किया गया।
रतलाम मंडल के सभी स्‍टेशनों, कार्यालयों, कार्यशालाओं, मरम्‍मत इकाइयों, मंडल रेलवे चिकित्‍सालय सहित चिकित्‍सा यूनिटों में भी उत्‍साह के साथ राष्‍ट्रध्‍वज

यूनियन कार्यालय पर मंडल मंत्री ने किया झंडा वंदन

वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन रतलाम मंडल कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ ने ध्वजारोहण किया। यूनियन की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सीमा कौशिक मंडल, कोषाध्यक्ष शैलेश तिवारी,सहायक मंडल मंत्री ह्रदेश पांडे, नरेंद्र सिंह सोलंकी, मंडल कार्यालय शाखा सचिव अशोक तिवारी, यातायात शाखा सचिव हेमंत मिश्रा, उपाध्यक्ष मनीष जोशी, सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के कोषाध्यक्ष कपिल गुर्जर, जूनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के कोषाध्यक्ष आशीष यादव, डीजल शेड शाखा सचिव सुनील चतुर्वेदी, यांत्रिक शाखा सचिव कुलदीप चौहान, मंडल युवा समिति सचिव रोहित देशबंधु, युवा महिला उपाध्यक्ष नमिता कुमारी, स्काउट गाइड के पदाधिकारी एवं बच्चों के अलावा भारी संख्या में युवा एवं महिला समिति उपस्थित रहे।

 

इसके पश्चात जूनियर रेलवे इंस्टिट्यूट एवं सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में भी झंडारोहण हुआ। बारठ ने झंडारोहण किया गया। जानकारी मंडल प्रवक्ता अशोक तिवारी ने दी। आभार सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के कोषाध्यक्ष कपिल गुर्जर ने माना।

मजदूर संघ कार्यालय व जैसी बैंक में तिरंगा फहराया

वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ कार्यालय, जैसी बैंक व जूनियर इंस्टीट्यूट में ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। इस दौरान पदाधिकारी में राष्ट्रगान गाया तथा मिठाई वितरित की।
मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं अध्यक्ष रफीक मंसूरी के नेतृत्व में मजदूर संघ कार्यालय पर झंडा वंदन किया गया। प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया झंडा वंदन के पश्चात संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई प्रमुख मुद्दों पर जोर दिया गया। प्रमुख रूप से सभी युवाओं को आने वाले समय में नई पेंशन स्कीम के खिलाफ एकजुट होकर विरोध करने की बात कही गई।

जब तक सरकार पुरानी पेंशन लागू नहीं कर देती तब तक सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना है।एवं आने वाले समय में ट्रेड यूनियन की भूमिका क्या रहेगी उस पर प्रकाश डाला गया l इस अवसर पर पूर्व मंडल मंत्री आरसी भट्ट, मंडल अध्यक्ष प्रदीप बारोटिया, सहायक मंडल मंत्री प्रताप गिरी एवं महेंद्र सिंह गौतम, कोषाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, सीडब्ल्यूसी महेंद्र राठौर, जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान, जूनियर इंस्टिट्यूट सचिव अरविंद शर्मा, सचिव गौरव ठाकुर , संजय कुमार, अमित चौहान, अशोक टंडन, मोहित टॉक पहलवान, वापी चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।

कर्मचारी परिषद कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित

पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद ने संस्था कार्यालय गांधीनगर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। कार्यकर्ताओं के साथ 17 सितंबर 2023 को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई। आगामी होने वाले चुनाव में कर्मचारी परिषद की अहम भूमिका निभाते हुए विजयश्री दिलाने का संकल्प लिया गया।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल मंत्री प्रशांत पांडे, मंडल उपाध्यक्ष बाबूलाल मीणा, सहायक महामंत्री पुष्पेंद्र पाराशर, सहायक सचिव राधेश्याम चोटिया, आरकेएस राठौर, मनोज सोनी, कर्मचारी परिषद महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती सुषमा राठौर एवं मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।


इसी तरह एसटीएससी एम्प्लाइज एसोसिएशन के मंडल मंत्री आरसी वर्मा, मंडल अध्यक्ष पीएन वर्मा सहित पदाधिकारियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन के मंडल मंत्री अजय सिंह ने संगठन पदाधिकारी के साथ डीआरएम ऑफिस सहित अन्य स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस मनाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.