Logo
ब्रेकिंग
मैं और मेरी कविता रेलवे मटेरियल विभाग की घूसखोरी...12 स्थानों पर तलाशी में मिले काली कमाई के सबूत, आरोपी आज होंगे न्या... इस मैसेज ने रेलवे जोन में फैलाई सनसनी...मटेरियल विभाग के तीन डिप्टी सीएमएम को किया सीबीआई ने ट्रेस डीआरएम की सहमति: डीजल शेड पहुंचने के लिए बनेगी डेढ़ किलोमीटर एप्रोच रोड, वर्क ऑर्डर जारी बड़ी जीत : क्रमिक भूख हड़ताल 98वें दिन खत्म, उज्जैन लॉबी के पद यथावत रहेंगे मैं और मेरी कविता फॉलोअप: चोर को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी को मिलेगा एक लाख रुपए का इनाम जीआरपी चौकी से डाट की पुल मेनरोड सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा बिफोर स्ट्राइक एक्शन: 19 पोलिंग बूथ पर 91 प्रतिशत मत डले, अब सरकार को जगाएंगे पुरानी पेंशन की मांग को लेकर दिल्ली जंतर-मंतर पर हल्ला बोल, परिषद के सैकड़ों कर्मचारी शामिल

रेलवे वेलफेयर इंस्पेक्टर की नियुक्ति: एक दिन में बदले पोस्टिंग आदेश, फिर कर दिए उलट-पुलट

-कार्मिक विभाग में हाल ही में हुई वेलफेयर इंस्पेक्टर परीक्षा से जुड़ा मामला।

न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। रेलवे वेलफेयर इंस्पेक्टर की विभागीय परीक्षा के बाद नियुक्ति तथा इसकी पोस्टिंग आदेश में फेरबदल मंडल स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल कर्मचारियों की पोस्टिंग आदेश जारी किए गए थे। लेकिन मंडल स्तर पर 14 अगस्त की शाम को एकाएक इसे रद्द कर दिया गया। हालांकि इसे एक सामान्य विभागीय प्रकिया बताई जा रही है। लेकिन इसमें रेल मंडल से बाहर उच्च अधिकारी का दबाव माना जा रहा है।


इसे लेकर यह बाद भी सामने आ रही है कि पोस्टिंग आदेश केवल एक कर्मचारी की वजह से बदला गया। इसमें मुख्यालय का दखल बताया जा रहा है।
मालूम हो कि पिछले दिनों वेलफेयर इंस्पेक्टर की विभागीय परीक्षा हुई थी। परीक्षा में तकरीबन 156 कर्मचारी शामिल हुए थे। परीक्षा के बाद जारी हुई सूचि में 9 कर्मचारी सफल हुए थे। इसके बाद अंतिम सूची में 2 कर्मचारी में राजेंद्र चौधरी तथा खिलान सिंह की पिछले सप्ताह विभाग द्वारा पोस्टिंग की गई।


चौधरी को दाहोद स्टेशन पर तथा खिलान सिंह को दाहोद वर्कशॉप स्थान दिया गया। वहीं दाहोद वर्कशॉप से राकेश धबाई को इंदौर तथा इंदौर से फखरे आलम को रतलाम भेजने के आदेश हुए थे।

दबाव में पोस्टिंग आदेश रद्द, वरिष्ठ अधिकारी नाखुश

सूत्रों की माने तो वेलफेयर इंस्पेक्टर फखरे आलम को लेकर पोस्टिंग आदेश उच्च स्तरीय दबाव के चलते रद्द किया गया। दरअसल पूरी प्रक्रिया को सीनियर डीपीओ अरिमा भटनागर ने पारदर्शितापूवर्क अंजाम दिया था। इसके बाद दबाव के चलते आदेश रद्द करने पड़े। इसे लेकर विभाग की वरिष्ठ अधिकारी तक नाख़ुश है।

नए कर्मचारी मंडल कार्यालय में, स्टेशन पर मारामारी

इधर, कमर्शियल विभाग में विभिन्न कैटिगरी में नई भर्तियों के तहत कर्मचारियों ने मंडल कार्यालय पर ज्वाइन किया है। इन कर्मचारियों में अधिकांश को मंडल कार्यालय में नियुक्त कर दिया गया। जबकि स्टेशन तथा विभाग से जुड़े अन्य कार्यालयों में कर्मचारियों की कमी के चलते वहां कामकाज भी प्रभावित हो रहे है।

विभाग के पुराने कर्मचारी बताते है कि नई भर्ती के जो भी कर्मचारी नियुक्ति हुए है। उनमें अधिकांश कर्मचारी उच्च शिक्षित है। मंडल कार्यालय में उनसे काम लेना लाभकारी साबित हो रहा है। इस वजह से उन्हें स्टेशन या अन्य स्थानों में भेजने के बजाय इनसे मंडल कार्यालय में ही काम कराया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.