– ट्रेन के जनरल कोच में बनाई 400 रुपए की जुुर्माना रसीद।
– जवान रतलाम से भोपाल के लिए ट्रेन में हुआ था सवार।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। ट्रेन में बिना टिकिट पुलिस जवान को पकड़ने में टीटीई को कड़ी मशक्कत करना पड़ी। आगे-आगे जवान तथा इसका पीछा टीटीई को करना पड़ा। आखिर में जवान की 400 रुपए की जुर्माना रसीद बना दी गई। हालांकि इसकी बकायदा वाणिज्य विभाग के अधिकारी को सूचना की गई।
यह मामला 7 अप्रैल को ट्रेन संख्या 11463 राजकोट-भोपाल एक्सप्रेस का है। ट्रेन में टीटीई पीएस मलिक (सीटीआई उज्जैन) की वर्किंग थी। इस ट्रेन में रतलाम जीआरपी थाना में पदस्थ जवान राहुल यादव रतलाम से भोपाल के लिए सवार हुआ।
जवान यादव ने प्लेटफॉर्म पर टीटीई को बताया कि उसे शासकीय कार्य से भोपाल जाना है। इसलिए उसे ऐसी कोच में बैठना है। पूछताछ करने पर जवान के पास यात्रा का टिकिट नही था। इस पर टीटीई ने जुर्माना राशि की रसीद काटने को कहा। ट्रेन चलने के बाद टिकिट जांच के दौरान जवान यादव स्लीपर में दिखाई दिवा। टीटीई को देखकर वह बाद में जनरल कोच में चल गया।
इधर, मामले की सूचना टीटीई मलिक ने सीएमआई कंट्रोल में की तथा डीसीएम अमित कुमार साहनी को भी इससे अवगत कराया।
बाद में टीटीई मलिक ने जनरल कोच में पहुंचकर बगैर टिकिट यात्र कर रहे जवान पर 400 रुपए का जुर्माना कर दिया।