-7.04 प्रति मिनिट किलोमीटर निकाला दौड़ का एवरेज
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। इंटरनेट व वाहन सुविधा के युग में युवा वर्ग हेल्थ एक्सरसाइज से दूर होते जा रहे है। वहीं 63 वर्षीय रेलवे से रिटायर्ड सीनियर सिटीजन जूलियस चाको ऐसे युवाओं के लिए मिसाल बने हुए हैं। उन्होंने 21.4 किमी की दौड़ महज 2.30 घंटे में पूरी कर युवाओं के लिए नज़ीर पेश की है। ऐसी उपलब्धि वाले रतलाम के पहले खिलाड़ी है।
दरअसल 11 फरवरी को भोपाल में आयोजित पंख मैराथन इवेंट हुई। इसमें सभी उम्र के लगभग 12000 हजार महिला पुरुष धावकों ने भाग लिया। जिसमें 4 इवेंट 6, 10, 21 किमी हाफ व 42 फुल मैराथन भी हुई। जूलियस ने 21.4 किमी 2.30 घंटे में 7.04 प्रति मिनिट प्रति किलोमीटर एवरेज के साथ पूरी की।
मामले में चाको ने बताया कि इवेंट में खास बात यह रही कि मुझे देश के नामी फिटनेस गुरु मिलिंद सोमन के साथ दौड़ने का मौका मिला। इवेंट में 63 साल के बहुत कम लोग थे। मिलिंद सर ने कहा कि जब मैं अगले साल आऊंगा तब चाहता हूँ कि आप फुल मैराथन (42 किमी) दौड़े। अब मेरा अगला टारगेट 42 किमी रहेगा।
नियमित अभ्यास में यह भी श्रेष्ठ निकाला
-जनवरी 22 किमी।
-26 जनवरी 23 किमी।
-4 फरवरी 21 किमी।
-11 फरवरी 21 किमी।
-20 दिन के अंतराल मे 4 बार हाफ मैराथन दौड़ पूरी की।