Logo
ब्रेकिंग
बवाल.. मोचीपुरा में पत्थरबाजी, पुलिस थाने पर हंगामा अब जिम्‍मेदारों की क्‍लास...अफसर पूछ रहे कैंपर से कब-कब गया मटेरियल, बताएं बीजेपी का संगठन पर्व....जिलाध्यक्ष उपाध्याय बोले-जिले में लक्ष्य 3 लाख सदस्य से भी ज्यादा आंकड़ा पार ... यू ही हर माह खाली कर रहे सरकारी खजाना.... पूरा देश ट्रेनों से ले जा रहा लगेज, ये चार कुर्सी भी लोडिं... विजिलेंस कार्रवाई...लोअर टीशर्ट में आए इंस्‍पेक्‍टर, ट्रैफिक वर्कशॉप में की जांच, हाथ लगी अनियमितता रेलवे मान्यता के चुनाव....बिगुल बजते ही लगी आचार संहिता, परिणाम आने तक ट्रेड यूनियनों की सुविधाओं पर... राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित होंगी रतलाम की शिक्षिका सीमा अग्निहोत्री पूरी हुई उमा की आशा....रतलाम मंडल की पहली महिला मुख्य टिकिट निरीक्षक बनी उमा मार्टिन आप सभी ध्यान दें....मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी ... त्राहिमाम, त्राहिमाम...रेलवे कोटा बिल्डिंग के रहवासियों को पानी नसीब नहीं, अधिकारी नहीं कर रहे सुनवा...

विरोध प्रदर्शन: कामरेड बोले-मांगों पर ध्यान नही, चुनाव जीतने के लिए रेवड़ी कल्चर चरम पर

-विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेताओ ने आयोजित सभा में अपने विचार व्यक्त किए।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन द्वारा देश भर में हड़ताल कर अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इसी तारतम्य में रैली निकालकर विरोध जताया गया। कलेक्टोरेट पहुंचकर नारेबाजी की तथा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
प्रेस क्लब पर विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेताओ ने आयोजित सभा अपने विचार व्यक्त किए। पोस्टल एम्प्लाइज यूनियन के कॉम. आई एल पुरोहित, एल आई सी के प्रियेश शर्मा, पेंशनर्स संघ के कीर्ति शर्मा, सीटू के एम एल नगावत, आंगनवाड़ी संघ की संरक्षक श्रीमती गीता देवी राठौर, बैंक एम्प्लाइज यूनियन के नरेंद्र जोशी, लेखक संघ के रणजीत सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। कॉम नरेंद्र जोशी ने कहा कि वर्तमान समय में सरकारों द्वारा आमजन को भ्रमित किया जा रहा है, मंहगाई चरम पर है, प्रदेश की वित्तीय स्थिति दयनीय है परंतु चुनाव जीतने के लिए रेवड़ी संस्कृति चरम पर है। जनता का ध्यान भटकाने के लिए मंदिर मस्जिद मुद्दों को उठाया जाता है। ओल्ड पेंशन स्कीम, को लेकर शीघ्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।

प्रादेशिक उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि आज की हड़ताल मुख्य रूप से आमजन से जुड़ी मांगे जैसे दवाओं पर 0 प्रतिशत जी एस टी, चिकित्सीय उपकरणों को टैक्स साथ ऑनलाइन दवा व्यापार को बंद किया जाए, दवाओं के अनैतिक व्यापार को लेकर नीति बनाई जाए, निरंकुश दवा कंपनियों के दमन को रोका जाए, न्यूनतम वेतन 26000, चार श्रम संहिताओं को वापस लिया जाए व पुराने श्रम संहिताओं को बहाल किया जाना शामिल है।। सभा के पश्चात हड़ताली कर्मचारियों द्वारा जोरदार प्रदर्शन नारेबाजी की गई। शौक नही मजबूरी है, ये हड़ताल जरूरी है… दवाओं के दाम कम करो… न्यूनतम वेतन देना होगा… कटनी छटनी बंद करो… जैसे नारों से कलेक्टोरेट परिसर गुंजायमान था। अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन एस डी एम संजीव केशव पांडे को सौंपा। ज्ञापन का वाचन निखिल मिश्र ने किया। इस अवसर पर अभिषेक जैन, रसीद खान, स्नेहिल मोघे, अविनाश पोरवाल, संजय व्यास, गोपाल चौहान, आशिक अंसारी, पवन धाकड़, रविन्द्र शर्मा, उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र सिंह रावत ने आभार यदेंद्र जोशी ने व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.