Logo
ब्रेकिंग
सामाजिक कामों में सहभागी बनेगा परशुराम कल्याण बोर्ड, बसंत पंचमी पर अलग क्षेत्र के तीन महिलाओं का सम्... एक बार फिर उलटफेर...नई कार्यकारिणी को रेल प्रशासन से सहमति, पदाधिकारियों का स्वागत ये मेरा शहर है, इसे गंदा नहीं होने दूंगा, लोग बाइक स्‍टंटबाजों के लिए सीसीटीवी खंगालें?, रेलवे में न... मप्र परशुराम कल्याण बोर्ड बसंत पंचमी को मनाएगा मां सरस्वती का अवतरण और रतलाम स्थापना दिवस करियर काउंसलिंग मेला... बच्चों में बनेगी रोजगार की संभावना, समझाया कि तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी शिक्षा... इंदौरी हुड़दंगियों पर नकेल...पहले फ‍िल्‍मी स्‍टाइल में कार से दिखाई कलााबाजी, यातायात हुआ जाम, बाद मे... गणतंत्र दिवस का चहूंओर रहा उल्लास...मंत्री चेतन्य काश्यप ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, अन्य आयोज... अपहरण के आरोप में जेल में बंद सुधाकर मराठा को चार माह बाद मिली जमानत, छूटते वक्त जेल परिसर के बाहर क... जीएम सर, प्‍लीज ध्‍यान दें....डेमू पैसेंजर ट्रेन में नहीं हो रही सफाई, टॉयलेट भी गंदे हैं, एक्‍सप्रे... ऐसी भी क्या जल्दी थी जीएम साहब....यात्री सुविधा व ट्रेन परिचालन जैसे अहम मुद्दों पर खड़े-खड़े कर ली बा...

एलडीसीई नियमों की अनदेखी…समस्‍या को लेकर रेलवे ट्रैकमैन पहुंचे डीआरएम ऑफ‍िस, बोले-हमारे साथ अन्‍याय है

-यूनियन नेता नरेंद्र सिंह सोलंकी ने अधिकारियों से मिलवाया।
न्‍यूज जंक्‍शन-18
रतलाम। रेलवे टीआरओ विभाग में सहायक लोको पायलट (एएलपी) पद के लिए 50 फीसदी रैंकर कोटे के तहत भर्ती के लिए जारी अधिसूचना में एलडीसीई नियमों की अनदेखी के विरोध में रेलवे ट्रैकमैन डीआरएम ऑफ‍िस पहुंचे। उन्‍होंने डीआरएम अश्‍वीन कुमार को शिकायती पत्र देकर अधिसूचना फ‍िर से जारी करने की विनती की। ट्रैकमैन के रतलाम पहुंचने के बाद सभी ने सीधे वेस्‍टर्न रेलवे एम्‍प्‍लॉइज युनियन के नेता नरेंद्र सिंह सोलंकी से चर्चा की। सोलंकी ने हर स्‍थ‍िति सहयोग के लिए कहा तथा अधिकारी से मिलवाया।
बता दें कि ट्रैकमैन केटिगिरी में यूनियन के सोलंकी का प्रभाव बताया जाता है। इसलिए करीब 50 ट्रैकमैन ने रतलाम पहुंचते ही उनसे संपर्क किया। इधर, सोलंकी को ट्रैकमैन कर्मचारियों ने कहा कि वे हमेशा उनके साथ है। क्‍योंकि यूनियन के पिछले दो चुनाव में सफलता मिली। उसमें बतौर अध्‍यक्ष उनका सहयोग रहा है। साथ ही सदस्‍यता में यूनियन नंबर एक पर रही। इसमें भी इनका अहम योगदान रहा है।

दो साल की सेवा अवधि हटाने का विरोध: – जानकारी देते हुए ट्रैकमैन ने बताया कि एलडीसीई नियमों के मुताबिक पहले 2 साल की सेवा अवधि रहने पर ही कर्मचारी रैंकर कोटे में शामिल हो पाने के लिए शर्त थी। चूंकि एएलपी पद में सेफ़्टी से जुड़ा है। इसलिए कम से कम 2 साल की कार्यअ‍वधि की शर्त अनिवार्य थी। जबकि जारी हुई अधिसूचना में दो साल से कम अवधि वाले कर्मचारी को भी शामिल किया जा रहा है। नियमों से नए कर्मचारी की एपीआर (गोपनीय) रिपोर्ट भी संलग्न की जाती है। प्रशासन रिपोर्ट कहा से जारी की जाएगी, यह भी मुख्य तकनीकी विषय है।

अधिकारियों ने असमर्थता जताई: – सोलंकी के नेतृत्‍व में सभी कर्मचारी सीनियन डीपीओ से मिलने पहुंचे। लेकिन उन्‍हें निराशा हा‍थ लगी। अधिकारी ने उन्‍हें बताया कि यह नीति मुख्‍यालय स्‍तर से तय है। इधर, कर्मचारियों कर कहना है कि 15 तारीख से परीक्षा की कार्रवाई होना है। ऐसे में उनके मामले में फैसला लेकर दोबारा अधिसूचना जारी करना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.