जेल में आत्मकथा…सुधाकर राव मराठा लिख रहे जेल में किताब, कागज-कलम से राष्ट्रवादी आत्म कहानी का उल्लेख
-प्रशासन को भनक लगते ही रुकवाई क़िताब लिखने की गतिविधि।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। आपराधिक मिशन को राष्ट्रवाद से जोड़कर संघ विचारधारा के साथ काम करने की बात कहने वाले मध्यप्रदेश के इंदौर में हुए बहुचर्चित संदीप तेल हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुधाकर राव मराठा इन दिनों रतलाम जेल में अपनी आत्मकथा लिखने जैसी गतिविधि को अंजाम देने में जुटे है। सुधाकर केे वकील सुनील लखोटिया के मुताबिक पिछले दिनों इसकी शुरूआत के बाद सुधाकर रतलाम जेल में भी आत्मकथा लिखकर अपनी राष्ट्रवादी कहानी को पूरा करना चाहते थे। हालांकि सुधाकर के इस कृत्य पर प्रशासन द्वारा रोक लगा दी है।
अमूमन जेल में बंदी कारावास अवधि के दौरान योग, संगीत व अन्य कलात्मक गतिविधियों से जुड़ते है। जेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर आयोजन कर सुधारात्मक गतिविधियों में सहयोग भी दिया जाता है। यही वजह है कि रतलाम जेल में योग शिविर के अलावा संगीतमय आयोजन भी किए गए।
इधर रतलाम में ही एक मामले में सुधाकर 4 माह से जेल में है। संदीप तेल हत्याकांड के बाद अन्य शहरों की जेल में बंद रहते सुधाकर ने क्रांतिकारियों से जुड़ी किताबें पढ़कर समय बिताया था। रतलाम जेल में भी आत्मकथा लिखकर अपनी आपराधिक यात्रा को संघ विचारधारा व राष्ट्रवाद पर आधारित मानते हुए अपने संस्मरण किताब में उल्लेख करना चाहते थे। जब प्रशासन को भनक लगी तो तुरंत ही रोक लगा दी गई।
इसकी जानकारी देते सुधाकर के वकील सुनील लखोटिया बताते है कि सुधाकर खुद से जुड़ी किताब लिखना चाहते थे। इसमें कोई गलत नहीं है। इसकी शुरुआत 16 अप्रैल 2023 से की थी। रतलाम जेल में किताब पूरी करना चाहते थे। जेल प्रशासन द्वारा इस पर रोक लगा दी है। पिछले माह चालान पेश कर दिया गया है। हाईकोर्ट से 45 दिन की लिबर्टी की मियाद पूरी होने के बाद जनवरी माह में ही जमानत की अर्जी कोर्ट में लगाई जाएगी।
जेल से छूटते ही अगस्त-24 में शुरू किया था रैली का अभियान
इंदौर हत्याकांड के मामले में पिछली बार जेल से छूटने के बाद सुधाकर ने रैली निकलने व क्रांतिकारियों की पुण्यतिथि पर आयोजन किए। पिछले साल 15 अगस्त को “नशा मुक्त भारत के संकल्प” को लेकर इंदौर में विशाल वाहन रैली निकाली। पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मराठा को अतिथि रूप में आमंत्रित किया था।
राजस्थान के निम्बाहेड़ा में 13 अगस्त 2024 को हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में “अखंड भारत संकल्प यात्रा” निकाली गई। नीमच व देवास में भी आयोजन किए। इससे पहले रतलाम में 23 जून को जनसंघ के संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर खाटूश्यामजी की भजन संध्या का आयोजन किया गया।