-रतलाम विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों में चर्चित बने रहे विधायक उम्मीदवार।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार व मतदाताओं को रिझाने में भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झोंक दी। वहीं प्रचार के दिनों में ही इनके विशेष अंदाज भी मतदाताओं के बीच खासे चर्चा के विषय बने रहे। एक ने सिर पर चप्पल खाकर सुर्खियां बटौरी वहीं दूसरे उम्मीदवार ने सिर (मस्तक) पर तिलक नहीं लगवाकर परंपराओं से दूरी बनाए रखी।
हालांकि इन गुरेज-परहेज के बीच शहर में 73.55 प्रतिशत मतदान के बाद हार व जीत के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे है।
मतदान के पूर्व कांग्रेस विधायक पारस सकलेचा जीत के जतन के लिए समर्थकों के साथ एक फकीर बाबा के पास जा पहुंचे। उन्होंने जैसे ही फकीर बाबा को नई चप्पल भेंट की। तभी एकाएक फकीर बाबा ने सखलेचा के सिर पर अपने पास रखी चप्पल बरसाना शुरू कर दी। इसे आशीर्वाद मानते हुए कांग्रेसी उम्मीदवार हाथ जोड़कर, सिर झुकाकर सहर्ष खड़े रहे। इसके वाइरल वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी। देखना यह है कि इस आशीर्वाद से मतदाताओं के कितने वोटों की सखलेचा पर कृपा बरस सकेगी।
दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार चेतन्य काश्यप पूरे चुनाव प्रचार के दौरान चर्चा में बने रहे। इनके विशेष शाही अंदाज को कांग्रेस ने सभाओं में खूब भुनाया। यहां भी बात सिर से ही जुड़ी है। दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार काश्यप ने सनातनी परंपरा के प्रतीक तिलक से पूरी तरह से परहेज किया। प्रचार के दौरान वजनी हार पहने, सम्मानस्वरूप शाल ओढ़ी तथा केसरिया गमछा भी गले में डाले रखा। लेकिन सम्मान के दौरान उन्होंने तिलक सिर के बजाय हाथ पर लगवाया। इसे लोग टकटकी लगाए देखते रहे। बहरहाल शहर में उपलब्धियों के दावों के बाद शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान सभी की निगाहें वोट परसेंटेज पर टिकी रही। शहर में 70 फीसदी से अधिक वोटिंग को दोनों पार्टियों के उम्मीदवार अपने पक्ष के नजरिए देख रहे है। इस आंकड़ें को भाजपा जीत का आधार मान रही है। वही कांग्रेस को उम्मीद है कि अधिक मतदान प्रतिशत पार्टी उम्मीदवार के लिए लाभकारी साबित होगा।
एक नजर विधानसभा वार मतदान प्रतिशत
विधानसभा – प्रतिशत
रतलाम शहर- 73.55
रतलाम ग्रामीण- 86.25
सैलाना- 89.50
जावरा-85.48
आलोट- 83.68