Logo
ब्रेकिंग
अनुकंपा नियुक्ति की पीड़ा...पीड़ित नौकरी का राग अलापते रहे, बड़े साहब सुनते रहे राग भैरवी नई कहानी...? विधायक कमलेश्वर को मुख्यमंत्री शिवराज ने खिलाई मिठाई, दी जीत की बधाई सुरक्षा 'कवच' के साथ 2024 से बड़ौदा-नागदा के बीच चलेगी '160 की गति' से ट्रेनें एमडीडीटीआई संस्थान में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस, पौधरोपण कर डॉ. अम्बेडकर को किया याद टायर बस्ट होते ही पेड़ से जा टकराई कार, बाल-बाल बचा चालक भा गए भैयाजी...रतलाम के मन में भैयाजी, जनता के मन में भरोसा... ईमानदारी और निष्ठा के साथ राजनीति की जाए, तो जनता सर आंखों पर बिठाती है - विधायक चेतन्य काश्यप 5 विधानसभा सीटों में से 4 पर भाजपा की जीत, सैलाना से डोडियार ने बाजी मारी मैं और मेरी कविता रेलवे मटेरियल विभाग की घूसखोरी...12 स्थानों पर तलाशी में मिले काली कमाई के सबूत, आरोपी आज होंगे न्या...

कमलनाथ सरकार आने वाली हैं… प्रदेश में जो भी बुजुर्ग शतायु होगा उसे 1 लाख रुपये सरकार देगी

-चांदनी चौक चौराहे पर आमसभा को संबोधित करते  पारस दादा ने कहा।

-जो आए आपके द्वार, उसी को वोट पाने का अधिकार – मयंक जाट

न्यूज़ जंक्शन-18

रतलाम। कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा के समर्थन में स्थानीय चांदनी चौक में विशाल आमसभा आयोजित की गई। आमसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विधायक पारस सकलेचा के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मंयक जाट, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर, रजनीकांत व्यास, सतीश पुरोहित, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, मनोज शर्मा, राम बाबु शर्मा, सोनू व्यास, जानी भाई, युवा नेता राजीव रावत, हिम्मत जेथवार  उपनेता प्रतिपक्ष कमरुद्दीन कछवाय, जयेश झालानी, विनोद मिश्रा, बसंत पंड्या, जोंटी भाई, कांग्रेस प्रवक्ता सुजित उपाध्याय, संजय छाजेड़, विशाल डांगी, मांगीलाल जैन, दीपु सरदार आदि कांग्रेस के पदाधिकारी गण मंचासीन रहे।

कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कमलनाथ सरकार आ रही है, और कमलनाथ सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिसके खून में लाल रंग होता है। वह जनता के साथ धोखा गपलेबाजी और  जनता का अपमान सहन नहीं कर सकता। हमारे घोषणा पत्र की प्रमुख बातें आपके सामने रखूंगा। हमेरी सरकार आने पर विधवा विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए 1 लाख 51 हजार रुपए दिए जाएंगे। शहर में अगर कोई भी वरिष्ठ नागरिक 100 वर्ष की आयु पूरी करता है तो उन्हें शतायु होने पर 1 लाख रुपये दिया जाएंगे। नौकरी नहीं मिलने पर पहले साल 1000 रुपये और दूसरे साल 3000 रुपये मानदेय दिया जाएगा। मेरिट में आने वाली प्रत्येक बालिकाओं को दो-दो लाख रुपए और जिला स्तर पर बालिका को मैरिड में आने पर 1 लाख रुपया दिया जाएगा। सीनियर सिटीजन का निशुल्क इलाज किया जाएगा। शहर के लिए बताया कि रोड को व्यवस्थित करना। हम चांदनी चौक में रोड डिवाइडर नहीं बनने देंगे। दूसरी गोल्ड पार्क योजना कि हम समीक्षा करेंगे, तथा विश्लेषण किया जाएगा, राज्य शासन अनुमति देता है तो व्यापारी के साथ में बैठक करेंगे और अगर व्यापारी संगठन आपत्ति लगाता हैं तो हम उसे निरस्त करेंगे। विधायक ने जो घोषणाएं 2018 में की थी  वही घोषणाएं 2023 में भी  ज्यो की त्यों है। आधे से ज्यादा घोषणाएं तो उन्होंने हमारे काम की कर दी। मेडिकल कॉलेज के लिए हिम्मत कोठारी लड़े 10 साल तक, फिर हम लड़े उसे गवर्नमेंट ने करवाया। 18 सितंबर 2013 में इसका उद्घाटन हुआ। भूमि पूजन करवाया हमने। नमकीन क्लस्टर 18 अगस्त 2013 को शुभारंभ मैंने करवाया। यह श्रीमान कहां थे वहां? बंजली सेजावता बायपास हमने बनवाया। दिलीप नगर बाईपास हमने बनवाया। प्रताप नगर का ब्रिज भी इन्होंने बनवाया। ट्रेन की पटरी पर तो मैं सोया मैं मरते-मरते बचा। प्रताप नगर का ब्रिज इन्होंने बनाया। जावरा रोड अंडर ब्रिज भी मैंने बनवाया। हर चीज की चिट्ठी मेरे पास में है कि आपके अनुरोध पर यह काम किया गया।

गोल्ड कॉम्पलेक्स के लिए सिर्फ गड्ढे खोदे जा रहे हैं

युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा वाले बोलते हैं कि हम व्यापारी वर्ग के उत्थान के लिए बहुत सारे काम किये हैं लेकिन किसी ने कोई काम नही किया।  2013 के अंदर हमने एक उद्योगपति को यहां की कमांड्स सौपी थी। सभी के अंदर एक उत्साह था कि रतलाम में रोजगार आएगा। कंपनियां खुलेगी व्यापार के अंदर उन्नति होगी लेकिन आज तक ऐसा कुछ भी काम नहीं किया गया। सबसे पहले उन्होंने यहां पर गोल्ड कॉम्पलेक्स बनाने की बात की थी लेकिन वो भी अब 2023 में सिर्फ गड्ढे खोदे जा रहे हैं। सम्मानित साथियों गोल्ड कॉम्पलेक्स के लिए यहां के स्थानीय व्यापारियों से सलाह नही ली गई किसी से नही पूछा गया। किसी निजी व्यापारी को 12 बीघा जमीन बेच दी। हर बार नए नए प्रोजेक्ट बनाते है लेकिन होता कुछ नही।

मेघा इंडस्ट्रियल पार्क बनना चाहिए, परंतु हमारे रतलाम की भौगोलिक स्थिति ही अच्छी है? कि यहां पर बनना जरूरी था। इसमें भैया जी की कोई भूमिका नहीं रही है। श्री जाट ने बोला कि जेवीएल का फार्मूला किसी ने पीछे के दरवाजे से चुरा लिया और जैसे ही वह फार्मूला चुराया वैसे ही हमारी जेवीएल गायब हो गई और वह जेवीएल का उद्योग कहां लगा है आप सब लोग जानते हैं। हजारों लोगों को बेरोजगार कर दिया। कैसे उन बेरोजगार लोगो नेअपना जीवन बिताया होगा? सोचने की बात है।

शहर की हार्टबीट चांदनी चौक में कोई सुविधाए नहीं

इससे पहले रतलाम शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह चांदनी चौक रतलाम शहर का हार्टबीट हैं। रतलाम शहर में चांदनी चौक में कोई सुविधाए नही हैं। भारतीय जनता पार्टी ने लगातार सर्राफा व्यापारियों की उपेक्षा की हैं। हम इस मंच के माध्यम से आपको बताना चाहता हूं कि आप जो मूलभूत सुविधाएं मांग रहे हैं, वह कांग्रेस की सरकार बनते ही आपको दे दी जाएगी। 17 नवंबर को आपको मत अपने मतदान  हाथ के पंजे पर बटन दबाकर दादा को जिताना है।

आमसभा के अंत में लोगों ने जमकर कांग्रेस के पक्ष में नारे लगाए। आमसभा में बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.