-राजीव नगर से कराई थी बुलेट, फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने की धरपकड़।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। शाही सवारी की चाह में बुलेट की चोरी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा। दोनो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 13 नवंबर 2023 को फरियादी शेरसिंह पिता कजोरसिंह ठाकुर (उम्र 42 साल) नि. दरगाह वाली गली राजीव नगर रतलाम ने रात में अपनी बुलेट मोटर साईकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 821/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
मामले में पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा (रा.पु.से), नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनव कुमार वारंगे (रा.पु.से) के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी औ.क्षेत्र रतलाम निरी. राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में बुलेट मो.सा. को अतिशिघ्र बरामद करने एंव अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया।
मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही धर्मेन्द्र पिता नर बहादुर थापा (उम्र 20 साल) नि.राजीव नगर रतलाम व यश पिता सुनिल घावरी (उम्र 19 साल) नि.गांधीनगर रतलाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा बुलेट मोटर साईकिल को चोरी कर छिपाकर रखना स्वीकार किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर चोरी गई बुलेट मोटर साईकिल को जब्त किया गया है। आरोपी यश घावरी थाना औ क्षेत्र रतलाम का सूचीबद्ध गुण्डा है। इसके विरूद्ध पूर्व मे भी अपराध पंजीबद्ध होना पाए गए है। एक बुलेट मो.सा. क्रमांक MP 43 DY 8768 की किमती 1,50,000 रुपए बताई गई हैं।
आरोपी का आपराधिक रिकार्डः-
यश उर्फ छोटु पिता सुनील घावरी नि. 266 गांधीनगर रतलाम के विरुद्ध हत्या के प्रयास, मारपीट, चोरी सहित 6 प्रकरण पंजीबद्ध है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, प्रआर 104 नौशाद खान, आर 309 नब्बु डामोर, आर 189 विजय वसुनिया की सराहनीय भूमिका रही है।