Logo
ब्रेकिंग
अनुकंपा नियुक्ति की पीड़ा...पीड़ित नौकरी का राग अलापते रहे, बड़े साहब सुनते रहे राग भैरवी नई कहानी...? विधायक कमलेश्वर को मुख्यमंत्री शिवराज ने खिलाई मिठाई, दी जीत की बधाई सुरक्षा 'कवच' के साथ 2024 से बड़ौदा-नागदा के बीच चलेगी '160 की गति' से ट्रेनें एमडीडीटीआई संस्थान में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस, पौधरोपण कर डॉ. अम्बेडकर को किया याद टायर बस्ट होते ही पेड़ से जा टकराई कार, बाल-बाल बचा चालक भा गए भैयाजी...रतलाम के मन में भैयाजी, जनता के मन में भरोसा... ईमानदारी और निष्ठा के साथ राजनीति की जाए, तो जनता सर आंखों पर बिठाती है - विधायक चेतन्य काश्यप 5 विधानसभा सीटों में से 4 पर भाजपा की जीत, सैलाना से डोडियार ने बाजी मारी मैं और मेरी कविता रेलवे मटेरियल विभाग की घूसखोरी...12 स्थानों पर तलाशी में मिले काली कमाई के सबूत, आरोपी आज होंगे न्या...

धूमधाम से की गई घट स्थापना, शुरू हुई गरबा महोत्सव की प्रस्तुतियां

-बैंडबाजों व ढोल के साथ विराबित की गई मातारानी की प्रतिमा
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना के साथ ही पांडालों में गरबा महोत्सव की शुरुआत हो गई है। बेंड बाजो व ढोल के साथ मातारानी की प्रतिमा स्थापित की गई। लोगो ने गुलाब लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।


स्टेशन रोड नवयुवक मंडल गरबा प्रांगण में माता की घट स्थापना की गईं। आकर्षक झांकी बनाई गई। अश्विन सुरेंद्र जायसवाल द्वारा आयोजि गरबा महोत्सव ने शानदार 39 वर्ष में प्रवेश किया। मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे के साथ माता जी की घट स्थापना की। इस अवसर पर नव्या मंडल के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जानकारी नरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि इस साल शानदार भव्य गरबा का आयोजन और 9 दिन तक सभी माता एवं बहनों को 9,9 पुरस्कार नव युवक मंडल द्वारा दिए जाएंगे। नवमी के दिन आकर्षक तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। समिति के संयोजक अश्विन सुरेंद्र जायसवाल ने समस्त माता बहनों से निवेदन क्या है की अधिक से अधिक संख्या में गरीबों का आनंद लें।

 

राजबाग़ में धूमधाम से की घटस्थापना

इसी तरह सैलाना रोड स्थित राजबाग़ कॉलोनी में उमंग राजबाग़ समिति इस साल भी गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शुरू दिन रविवार शाम को घट स्थापना की गई। रहवासियों ने मातारानी की आगवानी ढोल के साथ की गई। पांडाल में स्थापना के बाद गरबो की शुरुआत की गई। समिति के महावीर जैन, दक्ष त्रिवेदी ने बताया कि विशेष दिनों में विशेष ड्रेसकोड निर्धारित की गई। आर्केस्ट्रा के साथ महिलाओं में गरबा खेलने की उमंग पहले दिन से देखी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.