Logo
ब्रेकिंग
रेलवे मटेरियल विभाग की घूसखोरी...12 स्थानों पर तलाशी में मिले काली कमाई के सबूत, आरोपी आज होंगे न्या... इस मैसेज ने रेलवे जोन में फैलाई सनसनी...मटेरियल विभाग के तीन डिप्टी सीएमएम को किया सीबीआई ने ट्रेस डीआरएम की सहमति: डीजल शेड पहुंचने के लिए बनेगी डेढ़ किलोमीटर एप्रोच रोड, वर्क ऑर्डर जारी बड़ी जीत : क्रमिक भूख हड़ताल 98वें दिन खत्म, उज्जैन लॉबी के पद यथावत रहेंगे मैं और मेरी कविता फॉलोअप: चोर को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी को मिलेगा एक लाख रुपए का इनाम जीआरपी चौकी से डाट की पुल मेनरोड सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा बिफोर स्ट्राइक एक्शन: 19 पोलिंग बूथ पर 91 प्रतिशत मत डले, अब सरकार को जगाएंगे पुरानी पेंशन की मांग को लेकर दिल्ली जंतर-मंतर पर हल्ला बोल, परिषद के सैकड़ों कर्मचारी शामिल हड़ताल का सीक्रेट बैलेट : रेलकर्मियों से कराया गोप (नी) य मतदान, एक पेटी में ताला दूसरी में लगा नकुचा

विधानसभा चुनाव: प्रदेश में कांग्रेस ने कमर कसी, शहर में उम्मीदवारों की अंदरुनी तैयारी, संगठन ने भेजे नाम

-पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मुख्य भूमिका में नजर आएगी।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर कांग्रेस ने प्रदेश स्तर पर कमर कस ली है। वहीं रतलाम शहर में संभावित उम्मीदवारी के मान नेताओं ने पहले से अंदरूनी तैयारियां शुरू कर दी है। शहर से लेकर भोपाल तक उम्मीदवारी के लिए मेलजोल व चहल-कदमी जारी है। हालांकि रतलाम से 6 दावेदारों के नाम भोपाल भेजे गए। इनमें से किसी एक नाम पर मोहर लगनी है।
जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी का पूरा फोकस मध्य प्रदेश पर ही रहेगा। जानकारी यह भी है कि चुनावी समर में प्रियंका गांधी प्रदेश में 40 से ज्यादा रैली और सभाएं करेंगी। बताया यह भी जा रहा है कि मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पूरी प्लानिंग बना ली है। इस योजना के तहत कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश से ऐसी खबरें आने से रतलाम में भी हलचल तेज हो गई है।

आखरी वक्त पर जोर आजमाइश संभव

रतलाम शहर कांग्रेस में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी स्तर पर अलग तथा उम्मीदवारी को लेकर अलग से तैयारियां देखी जा रही है। फिलहाल संभावित उम्मीदवारी वाले नेता संगठन के साथ पार्टी आयोजन-प्रयोजन में कम ही दिखाई दे रहे है। हालांकि नगर निगम चुनाव की भांति इस बार भी प्रदेश नेतृत्व व शीर्ष नेता कमलनाथ के पाले से ही टिकिट को लेकर अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।

अपनी-अपनी तैयारी में जुटे नेता

विधानसभा चुनाव में शहर कांग्रेस से जुड़े नेता अपनी उम्मीदवारी को बल देने में अपने स्तर पर जुटे है। वे खुद को प्रोजेक्ट भी कर रहे है। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ ने इसी तैयारियों के चलते सावन के दो माह लोगों को मुफ्त में उज्जैन महांकाल की यात्राएं कराई। निःशुल्क भागवत गीता वितरण भी इनके धार्मिक आयोजन का राजनीतिक हिस्सा बनने जा रहा है।


दूसरी ओर पिछले निगम चुनाव में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने वाले कांग्रेस के युवा नेता मयंक जाट विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी का आगाज कर सकते हैं। हालांकि इनकी उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस के दूसरे नेताओं में न्यायालयीन मामले को लेकर किंतु, परंतु के कयास लगाए जा रहे है। लेकिन पिछले निगम चुनाव में एन वक्त पर कमलनाथ कोटे से इन्हें महापौर का टिकिट मिलने पर मयंक ने चुनाव में अपनी राजनीतिक ताक़त दिखाई थी। ऐसी स्थिति में विधानसभा चुनाव में टिकिट वितरण में एन वक्त पर उलटफेर से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसे लेकर बीजेेपी में भी आशंका व भय है। शहर में स्पीच ब्रांड कहे जाने वाले पूर्व महापौर व पूर्व विधायक पारस सकलेचा भी आगामी विधानसभा चुनाव में शहर से दोबारा विधायक के टिकिट की आस लगाए बैठे है। सकलेचा अपने स्तर पर तैयारी में जुटे है।

6 दावेदारों के भेजे गए नाम, तय करेगा शीर्ष नेतृत्व

मामले में शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने बताया कि पार्टी द्वारा उम्मीदवारी को लेकर सर्वे के आधार पर नाम मांगे गए थे। इसे लेकर जिला व पार्टी स्तर पर पदाधिकारियों से रायशुमारी की गई। रतलाम में उम्मीदवारी के इच्छुक 6 दावेदारों के नाम भोपाल भेजे गए है। स्क्रिनिंग कमेटी इस बारे में रिपोर्ट देगी। इसके आधार पर शीर्ष नेतृत्व द्वारा उम्मीदवार का नाम तय किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.