-श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज सभा व सहयोगी समाज इकाई का 6 अगस्त रविवार को आयोजन
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। श्री गुर्जर गौड़ समाज द्वारा पुरुषोत्तम मास के अवसर पर 6 अगस्त रविवार को भजन संध्या एवं हिंडोला (झूला) महोत्सव का महाआयोजन किया जा रहा है। इसमें सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां होगी। वहीँ श्रद्धालुओं के साथ राधा-कृष्ण भजनों पर झूमेंगे।
नगर सभा अध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि पुण्य एवं आराधना के पवित्र श्रावण पुरुषोत्तम मास की रिमझिम फुहारों के बीच आयोजित इस भजन संध्या में गुर्जर गौड़ समाज के प्रख्यात भजन गायक प.गोपाल कृष्ण शर्मा की सुमधुर प्रस्तुतियों के माध्यम से भक्ति एवं आनन्दरस की बरसात होगी।
इस अवसर पर भगवान श्री राधा-कृष्ण की मनोहर झांकी, इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा विशेष आकर्षण रहेगा। साथ ही फलाहारी प्रशादी का विशेष इंतजाम भी किया गया है। कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक सुमंगल गार्डन में होगा।
गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज सभा, रतलाम, गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नगर महिला सभा, रतलाम, गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सोशल ग्रुप, रतलाम तथा गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नवयुवक मण्डल, रतलाम के पदाधिकारियों द्वारा समाजजनों से अनुरोध किया हैं कि सभी सपरिवार उपस्थित होकर इस सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रम का लाभ लेकर आयोजन को सफल बनाए।