Logo
ब्रेकिंग
एमडीडीटीआई संस्थान में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस, पौधरोपण कर डॉ. अम्बेडकर को किया याद टायर बस्ट होते ही पेड़ से जा टकराई कार, बाल-बाल बचा चालक भा गए भैयाजी...रतलाम के मन में भैयाजी, जनता के मन में भरोसा... ईमानदारी और निष्ठा के साथ राजनीति की जाए, तो जनता सर आंखों पर बिठाती है - विधायक चेतन्य काश्यप 5 विधानसभा सीटों में से 4 पर भाजपा की जीत, सैलाना से डोडियार ने बाजी मारी मैं और मेरी कविता रेलवे मटेरियल विभाग की घूसखोरी...12 स्थानों पर तलाशी में मिले काली कमाई के सबूत, आरोपी आज होंगे न्या... इस मैसेज ने रेलवे जोन में फैलाई सनसनी...मटेरियल विभाग के तीन डिप्टी सीएमएम को किया सीबीआई ने ट्रेस डीआरएम की सहमति: डीजल शेड पहुंचने के लिए बनेगी डेढ़ किलोमीटर एप्रोच रोड, वर्क ऑर्डर जारी बड़ी जीत : क्रमिक भूख हड़ताल 98वें दिन खत्म, उज्जैन लॉबी के पद यथावत रहेंगे

आरएसएस राष्ट्रनिर्माण में कर रही काम, सक्षम दिव्यांगों के कल्याण में जुटा, दोनों का उद्देश्य समाज सेवा

-सक्षम का स्थापना दिवस पर संघ के विभाग प्रचारक विजेंद्रजी गोठी ने कहा।
-नेत्रदानियों का सम्मान कर मनाया सक्षम का स्थापना दिवस।

न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में कार्य कर रहा है। चाहे सेवा, आपदा विपत्ति में सहायता या सहयोग कार्य हो। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा जहां संघ के स्वयं सेवक की भूमिका ना हो। इसी तरह सक्षम संगठन भी देश मे दिव्यांगजनों के कल्याण एवं उनकी सेवा के कार्य कर रहा है।
यह विचार सक्षम के स्थापना दिवस के अवसर पर संघ के विभाग प्रचारक विजेंद्रजी गोठी ने व्यक्त किए।
मालूम हो कि सक्षम संगठन भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सेवा यूनिट है। यह देशभर में दिव्यांगों की सेवा में जुटी है।
कार्यक्रम में सक्षम के प्रांत सचिव रविन्द्र पांडे ने कहा कि देश में बड़ी संख्या में दिव्यांगों एवं कुष्ठरोगियों को देखते हुए संघ ने इस क्षेत्र में इनकी सेवा व कल्याण के लिए सक्षम की स्थापना २००८ मे की थी। हालांकि विदेशी मशीनरियां इस क्षेत्र में सेवा तो करती थी। लेकिन बदले मे धर्मांतरण करती थी। इसलिए संघ ने सक्षम की स्थापना की।
एम पी डब्ल्यू डी संस्था के प्रांत अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था दिव्यांगजनों को केंद्र व राज्य सरकारों के कर्मचारियों को उनके अधिकार व अन्य दिव्यांगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए काम करती है।
नेत्रदान के कार्य को करने वाली बड़नगर की गीता भवन न्यास के डा दादरवाल ने बताया कि हमारे द्वारा लगभग ४०० से अधिक दिवंगत आत्माओं के नेत्र निकालकर नेत्रहीनों को नई रोशनी दिलाई है। नेत्रदान को लेकर सावधानियां व पात्रता के बारे में विस्तार से बताया। सक्षम सविता प्रकोष्ठ के प्रांत प्रमुख अशोक जैन चौटाला ने कुष्ठरोगियों को लेकर किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सक्षम के जिलाध्यक्ष राजेश चौहान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सक्षम संगठन के काम का जिले में विस्तार किया जाएगा। आज हम यहां दिवंगत नेत्रदानियों के
परिजनों का सम्मान कर समाज में नेत्रदान व देहदान के प्रति जागरूकता का संदेश देना चाहते है।
सक्षम के सचिव महेंद्र भरकुंदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थापना दिवस पर नेत्रदानियों के परिजनों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया जाकर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

जिलास्तरीय कार्यकारणी की घोषणा

सक्षम के काम को जिला स्तर पर करने के लिए कार्यकारणी की घोषणा की गई। जिसमें डॉ. रचित अग्रवाल उपाध्यक्ष, राजेश मूणत उपाध्यक्ष, महेन्द्र भरकुंदिया सचिव, नीरज परमार सहसचिव बनाए गए। साथ ही सक्षम प्रकोष्ठ मे श्रवण बाधित सुदीप पटेल, दृष्टिबाधित हेमंत मूणत, बुद्धि बाधित श्रीमती स्वेता सोलंकी, कुष्ठबाधित श्रीमती पार्वती चौहान, अस्थिबाधित डॉ. मुकेश पंवार को बनाया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
कार्यक्रम का संचालन सक्षम जिला उपाध्यक्ष राजेश मूणत ने किया। आभार सह सचिव नीरज परमार ने माना। कार्यक्रम में भगवानदास, दिनेश राठौड़, रवि पवार, मोतीलाल चौहान, कैलाश झालानी, चिंटू पावेचा उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.