पेंशन रथ का जिले में प्रवेश, भारतीय रेल कर्मचारी पुरानी पेंशन संघर्ष समिति ने किया विजय बंधु का स्वागत
-विभिन्न संगठनों द्वारा 15 स्थानों पर किया यात्रा का स्वागत।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। ओल्ड पेंशन बहाली की मांग को लेकर देशभर में निकली जा रही पेंशन यात्रा ने बुधवार को रतलाम शहर से जिले में प्रवेश किया। इसका यहां विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने भव्य स्वागत किया।
मालूम हो कि एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु 1 जून से पूरे भारत में पेंशन रथ के तहत यात्रा कर रहे हैं। यात्रा ने 21 जून को दोपहर 2 बजे रतलाम में प्रवेश किया। भारतीय रेल कर्मचारी पुरानी पेंशन संघर्ष समिति ने रथ यात्रा और विजय बंधु का मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय दो बत्ती पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम में पुरानी पेंशन संघर्ष समिति की ओर से रामजीत मीना, कमल किशोर मंडल, हरीश गहलोत, सुजीत शर्मा, लोकेश लोदवाल, मदन कोली, सुरेंद्र सिंह, ब्रजेश पांडे, हरिमोहन वर्मा, मुकेश वर्मा, चंद्र प्रकाश पांडे, निखिल विभूते सहित सैकड़ों एनपीएस कर्मचारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ और मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस जिलाध्यक्ष, एनएमओपीएस के जिला संयोजक राजीव लवानिया तथा डॉ. मुनिन्द्र दुबे जिला अध्यक्ष एनएमओपीएस रतलाम, नरेंद्र टांक वरिष्ठ शिक्षक तथा कर्मचारी नेता अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। रतलाम जिले में लगभग 15 जगह बंधु का स्वागत किया गया। मुख्य कार्यक्रम बरबड़ हनुमान मंदिर स्थित जानकीमंडप पर हुआ। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के लगभग 1500 से भी अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस मौके पर महिला कर्मचारियों में ज्योति चंडालिया, मौसमी अरोरा, इंदु शर्मा, भावना पुरोहित, भावना पाठक, शर्मिला सोलंकी, अनुराधा मालवीय, नमिता चोरड़िया, जयश्री सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रही।