Logo
ब्रेकिंग
रेलवे मटेरियल विभाग की घूसखोरी...12 स्थानों पर तलाशी में मिले काली कमाई के सबूत, आरोपी आज होंगे न्या... इस मैसेज ने रेलवे जोन में फैलाई सनसनी...मटेरियल विभाग के तीन डिप्टी सीएमएम को किया सीबीआई ने ट्रेस डीआरएम की सहमति: डीजल शेड पहुंचने के लिए बनेगी डेढ़ किलोमीटर एप्रोच रोड, वर्क ऑर्डर जारी बड़ी जीत : क्रमिक भूख हड़ताल 98वें दिन खत्म, उज्जैन लॉबी के पद यथावत रहेंगे मैं और मेरी कविता फॉलोअप: चोर को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी को मिलेगा एक लाख रुपए का इनाम जीआरपी चौकी से डाट की पुल मेनरोड सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा बिफोर स्ट्राइक एक्शन: 19 पोलिंग बूथ पर 91 प्रतिशत मत डले, अब सरकार को जगाएंगे पुरानी पेंशन की मांग को लेकर दिल्ली जंतर-मंतर पर हल्ला बोल, परिषद के सैकड़ों कर्मचारी शामिल हड़ताल का सीक्रेट बैलेट : रेलकर्मियों से कराया गोप (नी) य मतदान, एक पेटी में ताला दूसरी में लगा नकुचा

ग्राहक पंचायत की कार्यप्रणाली कर रही है ग्राहकों को जागरूक

-अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय साधारण सभा के समापन सत्र में शहर विधायक चैतन्य कश्यप ने कहा

-तीन दिवसीय साधारण सभा में हुए 11 सत्र

-राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विधायक को भेंट किया स्मृति चिह्न

-देश भर से आए पदाधिकारी स्वाद की सेवा से हुए संतुष्ट

न्यूज जंक्शन-18

रतलाम, 16 अप्रैल। अखिल भारतीय ग्राहक ग्राहक पंचायत की कार्यप्रणाली 50 सालों से ग्राहकों को जागरूक कर रही है। ग्राहकों के मामले में यह बहुत बड़ा सार्थक प्रयास है। केवल वस्तुओं के मामले में ही नहीं अपितु सेवा के मामले में भी जन-जन को जागरूक किया जा रहा है। तीन दिवसीय राष्ट्रीय साधारण सभा में देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई और क्रियान्वयन को लेकर योजनाएं बनाई गई।

यह विचार शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने व्यक्त किए। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की तीन दिवसीय राष्ट्रीय साधारण सभा के समापन समारोह में श्री काश्यप बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण भाई शाह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीस, राष्ट्रीय सचिव अरुण देशपांडे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल मंचासीन थे।

ग्राहकों के हित में हुआ चिंतन मनन

श्री काश्यप ने कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की साधारण सभा रतलाम में हुई। शहर के लिए गौरव की बात है। ऐसे आयोजन आगे भी होते रहे। निश्चित रूप से तीन दिवसीय राष्ट्रीय साधारण सभा में ग्राहकों के हित में चिंतन मनन हुआ। संगठन के स्वरूप में विकास कार्य मूर्त रूप ले रहे हैं। वैसे भी राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सबनीस जी का मालवा से विशेष लगाव है।

राष्ट्रीय पदाधिकारियों का विधायक ने किया स्वागत

प्रारंभ में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सबनीस, राष्ट्रीय सह सचिव श्री कथेरिया का पुष्पगुच्छ से शहर विधायक श्री काश्यप ने स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह ने शहर विधायक श्री काश्यप को स्मृति चिह्न भेंट किया।

यह थे मौजूद

समापन सत्र के आयोजन में भाजपा नेता मनोहर पोरवाल, अशोक जैन लाला, मणिलाल जैन, राजेश पगारिया कमलेश मोदी, महेंद्र भंडारी, श्याम लालवानी, अशोक देवड़ा, श्याम धाकड़ मौजूद थे। संचालन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत सह सचिव अनुराग लोखंडे ने किया।

तीन दिवसीय राष्ट्रीय साधारण सभा में हुए 11 सत्र

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला मीडिया प्रभारी हेमंत भट्ट ने बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की तीन दिवसीय राष्ट्रीय साधारण सभा में 11 सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें 3 सत्र राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए आयोजित किए गए। 8 सत्र विभिन्न प्रांतों से आए 200 पदाधिकारियों के लिए हुए। इन सत्रों में ग्राहक जागरूकता के क्षेत्र में विभिन्न तरीके अपनाने पर बल दिया गया।

जागरूकता के क्षेत्र में ये  तरीके अपनाने पर बल

-अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का स्वर्ण जयंती वर्ष सितंबर 2023 से शुरू होगा। इस दरमियान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जनजागृति लाएंगे।

-स्थानीय उत्पाद एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए देशभर के विभिन्न प्रांतों से आए पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बातें रखी। प्रांत के अनुसार योजनाएं बनाई गई जिनका क्रियान्वयन जनहित में किया जाएगा।

-खाद्य वस्तुओं में मिश्रण की अनुमति के सरकारी फैसले पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श हुआ।

-सरकार द्वारा खाद्य वस्तुओं में मिश्रण करने की अनुमति का निर्णय तो लिया है, लेकिन नियंत्रण नहीं है। जिस प्रतिशत के हिसाब से मिश्रण की अनुमति दी गई है। उसका पालन नहीं किया जा रहा है। इसके चलते उपभोक्ताओं को सेहत मंद वस्तुएं नहीं मिल पा रही है।

– वस्तुओं की पैकेजिंग और उन पर अंकित मूल्य को लेकर गंभीर चिंतन मनन हुआ।

– वस्तुओं पर मूल्य अंकित करने के भी नियम बनाने पर जोर दिया गया, ताकि ग्राहकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। खासकर दवाई के मामले में अनाप-शनाप मूल्य अंकित होते हैं। एमआरपी तय करने के लिए नियम कानून कायदे लागू करना और उनका पालन करवाना बेहद जरूरी है, ताकि ग्राहकों को राहत मिले।

-देशभर के प्रांतों से आए 200 से अधिक पदाधिकारियों ने व्यवस्था की जहां तारीफ की, वहीं स्वाद की सेवा से संतुष्ट हुए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.