-स्वतंत्र मंडी बनाने के लिए दिए ज्ञापन में की गई मांग।
-भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य केके सिंह के साथ मुलाकात।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। जिले की नामली कृषि उपज उप मंडी को स्वतंत्र मंडी का दर्जा दिलाने की मांग उठी है। इसके लिए भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य केके सिंह कालूखेड़ा के नेतृत्व मे सिंधिया फैंस क्लब जिला अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि कीर्ति कुमार जायसवाल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाक़ात की। उन्होंने मांग पत्र (ज्ञापन) सौंपकर सिंधिया से मांग की है कि जल्द से जल्द नामली कृषि उपज उप मंडी को स्वंत्रत्र मंडी का दर्जा दिलवाया जाएं। इससे नामली क्षेत्र में विकास होगा व किसानों को लाभ मिलेगा।
जायसवाल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कृषि मंत्री कमल पटेल से इस संबंध में फ़ोन पर बात कर नामली को जल्द ही स्वंत्रत मंडी बनाने की विस्तार से चर्चा की। मामले में प्रशासनिक प्रक्रिया जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया।