Logo
ब्रेकिंग
बवाल.. मोचीपुरा में पत्थरबाजी, पुलिस थाने पर हंगामा अब जिम्‍मेदारों की क्‍लास...अफसर पूछ रहे कैंपर से कब-कब गया मटेरियल, बताएं बीजेपी का संगठन पर्व....जिलाध्यक्ष उपाध्याय बोले-जिले में लक्ष्य 3 लाख सदस्य से भी ज्यादा आंकड़ा पार ... यू ही हर माह खाली कर रहे सरकारी खजाना.... पूरा देश ट्रेनों से ले जा रहा लगेज, ये चार कुर्सी भी लोडिं... विजिलेंस कार्रवाई...लोअर टीशर्ट में आए इंस्‍पेक्‍टर, ट्रैफिक वर्कशॉप में की जांच, हाथ लगी अनियमितता रेलवे मान्यता के चुनाव....बिगुल बजते ही लगी आचार संहिता, परिणाम आने तक ट्रेड यूनियनों की सुविधाओं पर... राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित होंगी रतलाम की शिक्षिका सीमा अग्निहोत्री पूरी हुई उमा की आशा....रतलाम मंडल की पहली महिला मुख्य टिकिट निरीक्षक बनी उमा मार्टिन आप सभी ध्यान दें....मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी ... त्राहिमाम, त्राहिमाम...रेलवे कोटा बिल्डिंग के रहवासियों को पानी नसीब नहीं, अधिकारी नहीं कर रहे सुनवा...

सीनियर नेशनल कुश्‍ती चैंपियनशिप में रतलाम मंडल के पहलवानों का दबदबा, जीता गोल्ड

-2 से5 फरवरी तक जयपुर में आयोजित हुई सीनियर नेशनल कुश्‍ती चैंपियनशिप।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। जयपुर में आयोजित सीनियर नेशनल कुश्‍ती चैंपियनशिप में रेलवे की टीम ने खिताबी जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता 2 से 5 फरवरी तक आयोजित की गई।
रतलाम मंडल के वाणिज्‍य विभाग में कार्यरत रोहित ने 82 किलोग्राम ग्रिको रोमन में गोल्‍ड, आकाश 92 किलोग्राम फ्रिस्‍टाइल में गोल्‍ड तथा मितेश 130 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्‍वर मेडल जीता।
इससे पूर्व आगरा में 13 से 15 दिसम्‍बर 2023 तक आगरा में आयोजित इंटर रेलवे चैंपियनशिप में पश्चिम रेलवे की टीम द्वितीय चैंपियन रही थी। इस चैंपियनशिप में राजवीर चिक्‍कारा 82 किलोग्राम भार वर्ग में, राहुल 70 किलोग्राम भार वर्ग में, आकाश 93 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्‍ड, नितेश 130 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्‍वर, सचिन 77 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्‍वर, राजकुमार 60 किलोग्राम भार वर्ग में, रोहित 82 किलोग्राम भार वर्ग में, मंजीत 86 किलोग्राम भार वर्ग में, प्रदीप तोमर 74 किलोग्राम भार वर्ग में तथा श्रीकृष्‍णा ने 125 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता। इस प्रकार इंटर रेलवे चैंपियनशिप में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के पहलवानों में अपनी दक्षता का परिचय देते हुए तीन गोल्‍ड, दो सिल्‍वर एवं पांच ब्रॉंज सहित कुल 10 मेडल जीते।
मालूम हो कि इंटर रेलवे चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाड़ी ही सीनियर नेशनल कुश्‍ती चैंपियनशिप के लिए चुना जाता है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के पहलवानों ने सीनियर नेशनल कुश्‍ती चैंपियनशिप में पश्चिम रेलवे के कुश्‍ती कोच सत्‍यदेव मलिक के निर्देशन में दो गोल्‍ड एवं एक सिल्‍वर मेडल जीत कर रेलवे को इस चैंपियनशिप में विजेता बनाया।
मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद, वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक श्रीमती हीना वी. केवलरामानी, सचिव रतलाम मंडल खेल कूद संघ एवं वरिष्‍ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण/परिचालन) महेश कुमार गुप्‍ता सहित मुख्‍य कल्‍याण निरीक्षक हरिश चांदवानी ने रतलाम मंडल के पहलवानों को बधाई देते हुए बेहतर भविष्‍य की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.