Logo
ब्रेकिंग
बवाल.. मोचीपुरा में पत्थरबाजी, पुलिस थाने पर हंगामा अब जिम्‍मेदारों की क्‍लास...अफसर पूछ रहे कैंपर से कब-कब गया मटेरियल, बताएं बीजेपी का संगठन पर्व....जिलाध्यक्ष उपाध्याय बोले-जिले में लक्ष्य 3 लाख सदस्य से भी ज्यादा आंकड़ा पार ... यू ही हर माह खाली कर रहे सरकारी खजाना.... पूरा देश ट्रेनों से ले जा रहा लगेज, ये चार कुर्सी भी लोडिं... विजिलेंस कार्रवाई...लोअर टीशर्ट में आए इंस्‍पेक्‍टर, ट्रैफिक वर्कशॉप में की जांच, हाथ लगी अनियमितता रेलवे मान्यता के चुनाव....बिगुल बजते ही लगी आचार संहिता, परिणाम आने तक ट्रेड यूनियनों की सुविधाओं पर... राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित होंगी रतलाम की शिक्षिका सीमा अग्निहोत्री पूरी हुई उमा की आशा....रतलाम मंडल की पहली महिला मुख्य टिकिट निरीक्षक बनी उमा मार्टिन आप सभी ध्यान दें....मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी ... त्राहिमाम, त्राहिमाम...रेलवे कोटा बिल्डिंग के रहवासियों को पानी नसीब नहीं, अधिकारी नहीं कर रहे सुनवा...

दंगल में दांव-पेंच…जवाहर व्यायामशाला के पहलवानों का दबदबा… उमेश जाट बने महापौर केसरी, साक्षी रही प्रथम

-त्रिवेणी मेले की तीन दिवसीय जिला एवं संभाग स्तरीय महापौर केसरी कुश्ती स्पर्धा में हुए बेहतर मुकाबले।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। त्रिवेणी मेले में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय एवं संभाग स्तरीय महापौर केसरी कुश्ती स्पर्धा में जवाहर व्यायाम शाला के पहलवानों ने उम्दा दांव-पेंच दिखाते जीत का परचम लहराया। जवाहर व्यायाम शाला के पहलवान 10 वजन समूह में महापौर केसरी का खिताब जीतकर चैंपियन ऑफ द चैंपियन बने। ओपन वजन समूह में व्यायाम शाला के उमेश जाट पहलवान रतलाम जिला महापौर केसरी बने। वही 70 किलो वजन समूह में संभाग केसरी जवाहर व्यायाम शाला के राहुल टॉक पहलवान ने खिताब जीता।

विभिन्न वजह समूह में रहा दबदबा

प्रतियोगिता में 35 किलोग्राम वजन समूह में राजवीर जाट, 44 किलोग्राम वजन समूह में यशवीर जाट, 48 किलोग्राम वजन समूह में कुशल शर्मा, 52 किलो वर्ग समूह में आकाश नायक, 65 किलोग्राम वजन समूह में सारिक मंसूरी, 70 किलोग्राम वजन समूह में राहुल टांक पहलवान ने जीत हासिल की। 70 किलो ओपन वजन समूह में महापौर केसरी का किताब उमेश जाट पहलवान ने जीता। इसी तरह महिला वर्ग में 48 किलोग्राम वजन समूह में कुमारी साक्षी रावल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 38 किलोग्राम वजन समूह में घनश्याम बच्चा पहलवान एवं 60 किलो वजन समूह में रोहित पहलवान ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।

इन्होंने दी पहलवानों को बधाई

जवाहर व्यायाम शाला की पहलवानों की सफलता पर दौलत पहलवान, वैभव जाट पहलवान, गौरव जाट पहलवान, जवाहर व्यायाम शाला के सचिव राजीव रावत, जवाहर व्यायाम शाला के अंतरराष्ट्रीय पहलवान सत्यदेव मलिक, चंद्र पहलवान, सूरज जाट, अंबर जाट, मयंक जाट, ईश्वर बाबा, राजवीर जाट, राजा पहलवान, मनीष शर्मा, अमन जाट, सोनू जाट सहित व्यायाम शाला के समस्त पहलवानों ने विजेता एवं उपविजेता पहलवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.