Logo
ब्रेकिंग
बवाल.. मोचीपुरा में पत्थरबाजी, पुलिस थाने पर हंगामा अब जिम्‍मेदारों की क्‍लास...अफसर पूछ रहे कैंपर से कब-कब गया मटेरियल, बताएं बीजेपी का संगठन पर्व....जिलाध्यक्ष उपाध्याय बोले-जिले में लक्ष्य 3 लाख सदस्य से भी ज्यादा आंकड़ा पार ... यू ही हर माह खाली कर रहे सरकारी खजाना.... पूरा देश ट्रेनों से ले जा रहा लगेज, ये चार कुर्सी भी लोडिं... विजिलेंस कार्रवाई...लोअर टीशर्ट में आए इंस्‍पेक्‍टर, ट्रैफिक वर्कशॉप में की जांच, हाथ लगी अनियमितता रेलवे मान्यता के चुनाव....बिगुल बजते ही लगी आचार संहिता, परिणाम आने तक ट्रेड यूनियनों की सुविधाओं पर... राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित होंगी रतलाम की शिक्षिका सीमा अग्निहोत्री पूरी हुई उमा की आशा....रतलाम मंडल की पहली महिला मुख्य टिकिट निरीक्षक बनी उमा मार्टिन आप सभी ध्यान दें....मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी ... त्राहिमाम, त्राहिमाम...रेलवे कोटा बिल्डिंग के रहवासियों को पानी नसीब नहीं, अधिकारी नहीं कर रहे सुनवा...

अनुनाद द्वारा गंगाखेड़ी स्कूल में स्वेटर वितरित, पहनते ही बच्चों के खिल उठे चेहरे

-सांस्कृतिक, सेवा एवं जनकल्याण के क्षेत्र में सक्रिय संस्था ‘अनुनाद’ का सेवा सरोकार।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। सांस्कृतिक, सेवा एवं जनकल्याण के क्षेत्र में सक्रिय संस्था ‘अनुनाद’ द्वारा शनिवार को सेवा सरोकार के तहत शा.प्रा.वि.गंगाखेड़ी स्कूल में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कड़ी सर्दी में परेशान नन्हें बच्चों को जब स्वेटर पहनाए गए तो उनके चेहरें खिल उठे।


संस्था के अध्यक्ष श्री अजीत जी जैन की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ। इसमें विशेष रूप से जनसेवी सुरेश तंवर, एडवोकेट सुरेंद्र शर्मा तथा त्रिवेदी हेल्थ सेंटर के संचालक ओमप्रकाश त्रिवेदी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में कक्षा 1 से 5वीं तक के सभी बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। शिक्षिका शोभा शेर व विद्यालय की प्रधान श्रीमती संगीता उपाध्याय ने संस्था अध्यक्ष जैन, अतिथि शर्मा व त्रिवेदी का पुष्पमाला से स्वागत किया। शिक्षिका शोभा शेर द्वारा अनुनाद संस्था के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर संस्था सचिव अंकिता जैन, कोषाध्यक्ष जयंत कुमार उपाध्याय, कार्यकारिणी अशफ़ाक़ जावेदी, रिदम मिश्रा, सदस्य जलज शर्मा, गणेश मिश्रा, अशोक शर्मा, संजय चौधरी, पर्वत सिंह राठौर उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.