कॉमन मेंटल डिसऑर्डर : असामान्य, अव्यवस्थित व्यवहार के लक्षणों, कारणों एवं इसके इलाज की विद्यार्थियों को दी जानकारी
-रॉयल कॉलेज में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत सेमिनार का आयोजन।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति, रतलाम द्वारा एक दिवसीय सेमिनार, शहर के रॉयल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टेडीज में आयोजित हुआ। इस सेमिनार का विषय ‘कॉमन मेंटल डिसऑर्डर‘ था, जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. निर्मल जैन – सीनियर साइकैट्रिस्ट सिविल हॉस्पिटल, रतलाम तथा डॉ. अंचला दीक्षित – क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट ने असामान्य एवं अव्यवस्थित व्यवहार के लक्षणों, कारणों एवं इसके इलाज के बारे में कालेज विद्यार्थियों को जानकारी दी।
डाॅं. निर्मल जैन ने बताया कि, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता प्रशिक्षण व्यक्तियों और समुदायों को मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों और विकारों वाले व्यक्तियों, विशेष रूप से गंभीर मानसिक बीमारी और गंभीर भावनात्मक गड़बड़ी वाले लोगों को उचित और सुरक्षित रूप से प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार करता है।
डाॅं. अंचला दीक्षित ने अपने उदबोधन में कहा कि, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों की समझ में सुधार लाने और जरूरतमंद लोगों के लिए स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।
कार्यक्रम में कॉलेज प्रशासक दिनेश राजपुरोहित, समस्त विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे, कार्यक्रम में सिविल अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर प्रियंका जोशी एवं नागेश्वर राठौर ने भी सहयोग प्रदान किया।
सेमिनार में दी गई जानकारी के आधार पर राॅयल कॅालेज में क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें मोनिशा, संदीप, कुंदन, भावेश एवं संतोष पाटीदार विजेता रहें। सेमिनार के वक्ताओं द्वारा विजेता विद्यार्थियों को औषधीय पौधें पुरूस्कार स्वरूप प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर मिलिन गांधी ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रोफेसर शगुफ्ता खान ने किया।