-फाइनल मुकाबले में परेल वर्कशॉप को हराया।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। पश्चिम रेलवे अंतर मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रतलाम रेल मंडल की टीम ने परेल वर्कशॉप को एक गोल से हराकर टॉफी ओर कब्जा जमाया।
इससे पहले शुक्रवार प्रतियोगिता के अंतिम दिन सुबह टाई ब्रेकर में मुंबई मंडल पर राजकोट मंडल के मध्य मैच खेला गया। जिसमें मुंबई मंडल ने राजकोट मंडल को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर रतलाम मंडल खेलकूद संघ के अध्यक्ष एवं डीआरएम रजनीश कुमार, रतलाम मंडल खेलकूद संघ के सचिव एवं सीनियर डीओएम प्रवीण कुमार तिवारी, अजय ठाकुर, मजदूर संघ के मंडल मंत्री अभिलाष नागर, वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ, जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान अतिथि रहे। कर्मचारी एवं मुख्य कल्याण निरीक्षक स्पोर्ट्स हरीश चंदवानी, शादाब खान, राजेश खन्ना, सुनील मिश्रा, मजीद, अजय पाल, साजिद ने अतिथियों का पुष्टाहार से स्वागत किया।
डीआरएम रजनीश कुमार एवं प्रवीण कुमार तिवारी ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। साथ ही विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान किए। इस अवसर पर बेस्ट प्लेयर का अवार्ड परेल वर्कशॉप के मैरविन को दिया। उन्होंने पूरी प्रतियोगिता में तीन गोल किए। उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले राजेश कौशल, अजय पाल सिंह, राजेश खन्ना, शादाब खान, परेल वर्कशॉप के तनुज, माजिद एवं अविनाश यादव, मोहम्मद गुलाम को रतलाम मंडल खेलकूद संघ की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किए। उक्त प्रतियोगिता का संचालन मुख्य कल्याण निरीक्षक स्पोर्ट्स हरीश चंदवानी द्वारा किया गया।