Logo
ब्रेकिंग
प्यादे छोड़े वजीर हासिल किया....यूनियन नेता बोले-मांझी व पटेल को तो हमने ही निष्कासित किया, मजदूर संघ... लोकसभा अध्यक्ष बिरला बोले- रतन जांगिड़ रतलाम का गौरव...ऊर्जावान, युवा कार्यकर्ता व समाजसेवी, इसलिए सौ... रेल संगठन में अदला-बदली...यूनियन छोड़ मजदूर संघ के हो गए पदाधिकारी व कार्यकर्ता इसे कहते है इंसानियत....टीटीई ने पद का सम्मान बढ़ाया, कोच में यात्री का छूटा 6 हजार रूपयों से भरा पर्... रेलवे जीएम के हाथों शील्ड थामते अफसरों के खिले चेहरे, रतलाम में स्वागत से हुए अभिभूत, वर्ष 2024-25 क... भारतीय रेल परिवहन दिवस की सच्ची तस्वीर.... रिटायर्ड की ऐसी भी लाइफ स्टाइल...120 प्... संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया...विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता विभाग द्वारा बाबा सा... महाराजा रतनसिंह एक दूरदर्शी और वीर योद्धा, संपूर्ण राजमहल सौंदर्यीकरण के प्रयास होंगे बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करें...वक्ताओं ने जीवन पर प्रकाश डाला, प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत ... अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट....टीआरओ की टीम ने जीता फाइनल मैच, ट्रॉफी पर किया कब्जा

शराब दुकान का उलझा मामला: रहवासियों के विरोध के बाद नहीं खुल सकी दुकान

-पिछले दिनों आधी रात में सामान रखने आए लोगो का रहवासियो ने विरोध कर लौटाया।

– रहवासियों ने जिला प्रशासन को भी सौंपा था हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन।

न्यूज़ जंक्शन-18

रतलाम। आबकारी चौराहा पर शराब दुकान आबंटन के खिलाफ रहवासियों के विरोध के बाद शराब दुकान खोलने का अब मामला खटाई में पड़ गया है। हालांकि चार दिन पूर्व आधी रात में दुकान पर ठेकेदार के आदमी सामग्री रखने आए थे। लेकिन विरोध के बाद उन्हें उलटे पैर लौटना पड़ा। रहवासियो का कहना है कि जिस दुकान में शराब की दुकान लग्न है। उसका संचालक सड्डू लाला के परिजन उन्हें धमका रहे है। इसकी भी शिकायत प्रशासन को की जाएगी।

फ़ोटो कैप्शन-आधी रात में शराब दुकान में सामग्री रखने पहुंचे लोगों का विरोध जताते रहवासी।

मालूम हो कि रहवासियों ने मई के पहले सप्ताह में जिला प्रशासन को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया है। रहवासियों के मुताबिक जहां दुकान संचालन का आबंटन किया है। वह दुकान आपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त सड्डू लाला उर्फ टोपी की है। यहां शराब दुकान संचालन से सौहार्दपूर्ण माहौल भी बिगड़ने की बात ज्ञापन में कही थी। ज्ञापन देने रहवासी कमलेश पंवार, मोहम्मद एहसान, मोहम्मद रफीक, जुनैद सहित रहवासी मौजूद थे।

मामले में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री प्रोफेसर इमरान हुसैन का कहना है कि रहवासियों के विरोध के बाद सड्डू लाला के परिजनों द्वारा आते-जाते रहवासियों को धमकाया जा रहा है। इसके खिलाफ पुलिस प्रशासन को शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।

आबकारी विभाग की रिपोर्ट पर आशंका

मामले में रहवासियों का कहना है कि आबकारी विभाग द्वारा इंस्पेक्टर को भेजकर क्षेत्र के लोगों के बयान लेकर दुकान संचालक की सहमति या असहमति संबंधी विभागीय रिपोर्ट तैयार की थी। लेकिन आशंका है कि मेलजोल कर रिपोर्ट में लीपापोती की गई। यही वजह है कि विरोध के बावजूद भी आधी रात में ठेकेदार के आदमी दुकान में सामग्री रखने पहुंचे थे। जिसके रहवासियो ने दोबारा जमकर विरोध जताया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.