Logo
ब्रेकिंग
इंद्रदेव ने दूर की शिकायत... तेज बारिश के दूसरे दिन भी फुहार का दौर, पानी से सराबोर हुआ शहर बहुत-बहुत धन्यवाद जी....जीत के बाद यूनियन पदाधिकारी आभार जताने रेल कर्मचारियों व अधिकारियों के पास प... गुलाब चक्कर का दिखेगा गजब स्वरूप...परमार कालीन प्राचीन मूर्तियों को सहेजा जाएगा, विकसित करेंगे परिसर भाजपा जिलाध्‍यक्ष का खिलाड़ियों को मूल मंत्र...अनुशासन के साथ निरंतर अभ्‍यास व कड़ी मेहनत जरुरी, निश्... न्यू पेंशन गो बेक....पुरानी पेंशन लागू करना किया प्रदर्शन, नारों से गूंज उठा रेल परिसर सावन के पहले सोमवार का उत्साह... भोले के जयकारों के साथ निकली भव्य कावड़ यात्रा, शिवमय हुआ माहौल आप भी पी रहे नकली दूध..? डेयरी प्लांट पर छापामार कार्रवाई, थैलों में मिले पाउडर और कास्टिक सोडा के ... निराशा के बीच यह राहत....5 सीटों ने किया ऑक्‍सीजन का काम, उम्‍मीदवारों ने फूंकी संजीवनी यूनियन का क्लीन स्वीप....चारों उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया, झूम उठे कार्यकर्ता रेलवे इंस्टीट्यूट चुनाव....मतदान केंद्र पर सुबह से शुरू हुई हलचल, मतदान के लिए पहुंच रहे कर्मचारी

भाजयुमो का नमो नव मतदाता सम्मेलन….कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप बोले-भारत का उदय यानी युवाओं का उदय

-युवा मतदाताओं के साथ सुना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
– रतलाम जिले में 10 स्थानों आयोजित हुए नव मतदाता सम्मेलन

न्यूज जंक्शन-18
रतलाम।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा गुरुवार को जिले के सभी विधानसभा में नमो नवमतदाता सम्मेलन आयोजित हुए। रतलाम का मुख्य सम्मेलन रंगोली में आयोजित किया गया। इसमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, लोकसभा विस्तारक शिवलाल पाटीदार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित युवा मतदाताओं द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना गया।


इस मौके पर युवा मोर्चा की सभा को संबोधित करते हुए मंत्री काश्यप ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के माध्यम से आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का यह भाषण देश में 5 हजार स्थानों पर दिखाया गया है। प्रधानमंत्री जी का पूरा भाषण युवाओं पर केंद्रीत था। अब भारत का उदय होना प्रारंभ हुआ है। भारत का उदय यानी युवाओं का उदय है। मोदी जी ने कहा है कि हमने देश में एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया है, जो विकास की गति को बढ़ाएगा। रतलाम का सौभाग्य है कि इसके समीप से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे निकल रहा है। उसके पास हमने एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बनाया है, जो रतलाम के युवाओं का भविष्य बदलेगा।


मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि युवाओं के भविष्य को बनाने के लिए मोदी जी के मन में जो ऊर्जा है ,उसे आज हमने उनकी वाणी से प्राप्त किया है। आप निश्चित रहिए आपके लिए सरकार हर कदम पर खड़ी है। आपके मन में कोई नया विचार आए तो स्टार्टअप योजना से जुड़कर आप काम को शुरू करें और योजना का लाभ ले।

मैं उम्मीद करता हूं कि अगले लोकसभा चुनाव में जब आप मतदान करेंगे तो वह भारत के भविष्य के लिए, आपके अपने भविष्य के लिए करेंगे और मेरा युवा भारत से जुड़कर अपने भारत का निर्माण करेंगे।


आरंभ में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने स्वागत भाषण दिया उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पहली बार मतदाता बने 18 वर्ष से 23 वर्ष के युवा शामिल रहे। रतलाम ज़िले में 10 नव मतदाता सम्मेलन में हजारों की संख्या में नव मतदाता शामिल हुए। मध्यप्रदेश में 10 लाख नवमतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इस दौरान सिद्धार्थ कटारिया, जलज सांखला, सत्यजीत राजावत,  प्रतीक विजयवर्गीय,आयुष पडियार, चिराग असरानी, संदीप मौर्य, लक्ष्य लालवानी आदि मौजूद रहे।

आयुष ग्राम में महापौर पटेल शामिल हुए
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा गुरूवार को रतलाम का दूसरा नवमतदाता सम्मेलन आयुष ग्राम में आयोजित किया गया। इसमें महापौर प्रहलाद पटेल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत, जयेश जाजोरिया सहित बड़ी संख्या में युवा मतदाता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.