Logo
ब्रेकिंग
अनुकंपा नियुक्ति की पीड़ा...पीड़ित नौकरी का राग अलापते रहे, बड़े साहब सुनते रहे राग भैरवी नई कहानी...? विधायक कमलेश्वर को मुख्यमंत्री शिवराज ने खिलाई मिठाई, दी जीत की बधाई सुरक्षा 'कवच' के साथ 2024 से बड़ौदा-नागदा के बीच चलेगी '160 की गति' से ट्रेनें एमडीडीटीआई संस्थान में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस, पौधरोपण कर डॉ. अम्बेडकर को किया याद टायर बस्ट होते ही पेड़ से जा टकराई कार, बाल-बाल बचा चालक भा गए भैयाजी...रतलाम के मन में भैयाजी, जनता के मन में भरोसा... ईमानदारी और निष्ठा के साथ राजनीति की जाए, तो जनता सर आंखों पर बिठाती है - विधायक चेतन्य काश्यप 5 विधानसभा सीटों में से 4 पर भाजपा की जीत, सैलाना से डोडियार ने बाजी मारी मैं और मेरी कविता रेलवे मटेरियल विभाग की घूसखोरी...12 स्थानों पर तलाशी में मिले काली कमाई के सबूत, आरोपी आज होंगे न्या...

टेरर रिटर्न: रिटायर्ड कॉलोनी में फिर तेंदुए की मौजूदगी, दहशत में निकाली रात, मौके पर लगी भीड़ तो पुलिस भी पहुंची

सेंट्रल बैंक के आसपास करीब एक घंटे तक तेंदुआ दिखाई देने की सूचना।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने नही की पुष्टि।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रेलवे कॉलोनी एरिया में अभी भी तेंदुए का ख़ौफ़ बरकरार है। रविवार रात करीब 11 बजे रिटायर्ड कॉलोनी स्थित सेंट्रल बैंक के आसपास तेंदुआ दिखाई देने की सूचना से हड़कंप मच गया। इकट्ठा हुए लोगों ने फ़ौरन जीआरपी को भी सूचना दी। वही वन विभाग की विफलता व टीम की कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे है। रात जरीब 3 बजे तक दहशतजदा रहवासी में कॉलोनी एरिया में ही घूमते रहे।
बता दें कि शहरी के बस्ती एरिया में करीब एक सप्ताह से तेंदुए की मौजूदगी से लोगों में भय का माहौल है। लोगों ने सूचना देकर वन विभाग के कर्मचारियों को बुलवाया तो उज्जैन व इंदौर की एक्सपर्ट टीम को भी तलब किया गया। अभी तक तेंदुए को पकड़ने की ठीक से योजना तक नहीं बनाई गई।

फ़ोटो कैप्शन- रिटायर्ड कॉलोनी एरिया में रात में सड़क पर जमा रहवासी।
इधर, न्यूज़ जंक्शन-18 को रात 11 से लोगों ने सेंट्रल बैंक एरिया में तेंदुए दुबका होने की सूचना दी। इसके बाद सतर्क हुए लोग स्वयं भी निगरानी करते रहे। मामले में जैसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान का कहना है कि उन्हें भी रहवासियों में सूचना दी कि रिटायर्ड कॉलोनी स्थित सेंट्रल बैंक एरिया में 1 घंटे तक तेंदुआ बैठा रहा। डर के मारे लोग सड़क पर जमा होकर लोगों को सतर्क करते रहे।

बकरी का बच्चा निकालकर पिंजरे में मुर्गा रखा

दो दिन पूर्व खेतान फैक्ट्री के खुले ग्राउंड पर तेंदुआ दिखाई देने पर उज्जैन व इंदौर से आई टीम ने पिजरा रखकर अंदर बकरी का बच्चा रखा था। लेकिन जीवदया की आपत्ति के बाद टीम ने रविवार को पिंजरे में मुर्गा रख दिया। अब तेंदुए की रिटायर्ड कॉलोनी में दिखाई देने से तेंदुए की फिलहाल मौजूदगी मानी जा रही है। इसके विपरीत वन रक्षक धर्मवीर सिंह चौधरी ने कहा कि रविवार को सेंट्रल बैंक के पास तेंदुआ दिखाई देने की सूचना पर विभाग की टीम रात 2.30 बजे तक मौके पर डटी रही। मगर तेंदुए होने के सबूत या कोई पदचिह्न नहीं मिले। लोगों को समझाया गया। खेतान फेक्ट्री की ओर डीएफओ के निर्देश पर पिंजरे में बकरी का बच्चा निकालकर मुर्गा रखवाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.