-कलाकारों द्वारा महलवाड़ा में दी जा रही बॉलीबुड व गुजराती गरबो की शानदार प्रस्तुति।
– मां पद्मावती पैलेस नवयुवक मंडल के गरबा रास आयोजन की धूम।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। महलवाड़ा परिसर में आयोजित गरबा रास उत्सव सातवें दिन चरम पर पहुंच चुके है। यहां सांस्कृतिक, सेवा एवं जनकल्याण के रूप में काम करने वाली शहर की संस्था अनुनाद के कलाकारों द्वारा आर्केस्ट्रा पर शानदार बॉलीवुड डांडिया की प्रस्तुति दी जा रही है। सिंगर हेमलता चौहान व राकेश भवरिया द्वारा पारंपरिक गरबों की प्रस्तुति से पांडाल में माहौल संगीतमय बन गया। मां की आराधना में थिरकती महिला व बालिकाओं को देखते ही बन रहा है।
बता दें कि मां पद्मावती पैलेस नवयुवक मंडल द्वारा 9 दिवसीय गरबा रास का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हर साल की तरह बड़ी संख्या में महिलाएं व बालिकाएं गरबा खेलने पहुंच रही है।
सप्तमी के दिन गरबो की प्रस्तुति चरम पर थी।
इस बीच मुख्य आकर्षण अनुनाद संस्था के कलाकारों द्वारा आर्केस्ट्रा पर बॉलीवुड डांडिया की पेशकश रही है।
अनुनाद के अध्यक्ष अजीत जैन ने बताया कि आर्केस्ट्रा में ड्रमर पर संगत दिलीप व्यास, की बोर्ड पर हरिओम भंवरिया, ढोल पर राहुल राणा प्ले कर समा बांध रहे है। इस बीच नयन सुभेदार ने भी गरबो की प्रस्तुति दी।