– मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने की पांचवी सूची जारी।
न्यूज़ जनक्ष-18
रतलाम। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में रतलाम ग्रामीण 219 (अजजा) से भाजपा ने पूर्व विधायक
मथुरालाल डामर को प्रत्याशी घोषित किया है। वही जावरा व आलोट के प्रत्याशी के नामों का एलान कर दिया गया।
चुनावी समर में रतलाम से टिकिट फाइनल होने के बाद रतलाम ग्रामीण विधानसभा सीट से उम्मीदवारी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। अब डामोर को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद तस्वीर साफ हुई है।
डामर का कांग्रेस के लक्ष्मण सिंह डिंडोर से सीधा मुकाबला होगा। लेक़िन यदि यहां जयस से डॉक्टर अभय ओहरी खड़े होते है तो त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है।
इसी तरह जावरा से डॉक्टर राजेन्द्र पांडेय, आलोट से पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय को प्रत्याशी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि पांचवी सूची में 90 से अधिक नामों की घोषणा की गई है।