Logo
ब्रेकिंग
मैं और मेरी कविता रेलवे मटेरियल विभाग की घूसखोरी...12 स्थानों पर तलाशी में मिले काली कमाई के सबूत, आरोपी आज होंगे न्या... इस मैसेज ने रेलवे जोन में फैलाई सनसनी...मटेरियल विभाग के तीन डिप्टी सीएमएम को किया सीबीआई ने ट्रेस डीआरएम की सहमति: डीजल शेड पहुंचने के लिए बनेगी डेढ़ किलोमीटर एप्रोच रोड, वर्क ऑर्डर जारी बड़ी जीत : क्रमिक भूख हड़ताल 98वें दिन खत्म, उज्जैन लॉबी के पद यथावत रहेंगे मैं और मेरी कविता फॉलोअप: चोर को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी को मिलेगा एक लाख रुपए का इनाम जीआरपी चौकी से डाट की पुल मेनरोड सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा बिफोर स्ट्राइक एक्शन: 19 पोलिंग बूथ पर 91 प्रतिशत मत डले, अब सरकार को जगाएंगे पुरानी पेंशन की मांग को लेकर दिल्ली जंतर-मंतर पर हल्ला बोल, परिषद के सैकड़ों कर्मचारी शामिल

यूनियन ने कर्मचारी हित के अलावा यात्री सुविधा के बारे में भी उठाए मुद्दें

-नवनियुक्त अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में पहली पीएनएम बैठक।

न्यूज जंक्शन-18

रतलाम। वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की तृतीय पीएनएम (स्थाई वार्ता तंत्र) की बैठक शुक्रवार को मंडल कार्यालय के समिति कक्ष पर हुई। वार्ता को यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ एवं मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सोलंकी का नेतृत्व रहा। जिसमें लिखित एवं मौखिक ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा हुई। खास बात यह रही कि मंडल मंत्री बारठ ने कर्मचारियों की समस्या के अलावा यात्री सुविधा व ट्रेन के ठहराव भी यूनियन के मुद्दों में शामिल किया।
मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने कई मुद्दों पर सहमति दी। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक, विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें से मुख्य मद पर लिए गए निर्णय निम्नानुसार है।
1-रतलाम स्थित टिकट चेकिंग विश्रामगृह की विभिन्न समस्याओं जैसे पुराने लीलेन आवंटित करने, विश्रामगृह में बैरा उपलब्ध नहीं होने, पीने के पानी के लिए आरओ की व्यवस्था, साफ सफाई, स्टाफ के लिए पर्याप्त पलंग की व्यवस्था निराकरण के लिए मंडल रेल प्रबंधक ने सकारात्मक जवाब दिया है।
2- रतलाम लोको केयर सेंटर की पीट लाईन 01 से 07 की साफ-सफाई एवं अन्य समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया दिया।
3-यात्री गाड़ी संख्या 19346/19345 का कचनार स्टेशन पर एवं यात्री गाड़ी संख्या 19327/19328 का ढोढर स्टेशन पर ठहराव देने बाबत यूनियन की मांग को पूर्व में ही स्वीकार कर दोनों स्टेशनों पर यात्री गाड़ी को विराम देना प्रारंभ हो गया है।
4- रतलाम आप यार्ड स्टेशन मास्टर के कार्यालय में वॉकी-टॉकी के स्थान पर वीएचएफ सेट प्रदान करने के संबंध में उपलब्धता होने पर आवंटित किया जाएगा।
5- शंभूपुरा सीएंडडब्ल्यू वैगन रिपेयर डिपो में कार्यरत ट्रेन ड्यूटी स्टाफ के रोस्टर, रेलवे आवास,एवं अन्य समस्याओं के संबंध में एवं उनके आवास के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
6-चंदेरिया-चित्तौड़गढ़ खंड की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध प्रशासन द्वारा गैंग नंबर 30 के पुराने रेल आवासों के स्थान पर नए रेल आवासों का आवंटन वर्गीकृत करने के पश्चात शीघ्र किया जाएगा। एवं नए आवास निर्माण हो रहे हैं उनमें प्राथमिकता से गैंग चाल को आवंटित किया जाएगा। चंदेरिया स्टेशन पर एफसीएल गेट के पास नई रेल आवासों को ट्रॉलीमेन एवं ट्रैकमैन को आवटिंत करने की प्रक्रिया की जाएगी।
7- यात्री गाड़ी संख्या 12962/12961 अवंतिका एक्सप्रेस के अनुरक्षण का कार्य मुम्बई सेन्ट्रल स्टाफ से करवाने की मांग यूनियन ने की है। जिसे प्रशासन ने सकारात्मक उत्तर दिया है।
8-वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ) अंबेडकर नगर गेट नम्बर 227, 232 एवं 233 की विभिन्न समस्याओं के संबंध में प्रशासन ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।
9- सहायक ट्रेन नियंत्रक एटीएनएल की परीक्षा कि कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
10- अमरगढ़ से लेकर कांसुडी क्षेत्र के सभी रेल कर्मचारियों का पीसीटी/पीएमटी दाहोद रेलवे चिकित्सालय करवाने के लिए यूनियन के अनुरोध पर मुख्यालय प्रशासन से चर्चा लंबित है।
11- एमडीटीआई/रतलाम में प्रशिक्षु रेल कर्मचारियों के खेलकूद के लिए ग्राउंड का निर्माण एवं जिम के उपकरणों को लगाने का कार्य शीघ्र कराया जाएगा।
12-थांदला स्टेशन पर रेलवे आवास जो रहने योग्य नहीं है। कर्मचारी के हाउस रेंट काटे जा रहे हैं। इस संबंध में शीघ्र ही निरीक्षण कर निर्णय लिया जाएगा। रेलवे आवास को नहीं रहने योग्य घोषित करने की प्रक्रिया की जाएगी।
13- मंदसौर स्टेशन पर रेलवे आवासों में पानी की टंकी नहीं है इस मुद्दे पर प्रशासन द्वारा जोनल कार्य में इसको लेकर पानी की टंकी उपलब्ध कराने की बात कही है।
14- उज्जैन में क्रु का कैडर रिव्यू करवाने के मुद्दे पर प्रशासन द्वारा रतलाम मंडल के रोको रनिंग स्टाफ का वार्षिक कैडर रिव्यू कर दिया गया है।
15- कॉलोनी केयर कमेटी की बैठकों को नियमित समाधि पर करवाने के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ कार्मिक अधिकारी को निर्देशित करवा दिया गया है।
16-इंदौर/मंडल के विभिन्न कार्यालय एवं स्टेशनों पर कंप्यूटर की कमी को जानकारी प्राप्त कर शीघ्र ही नीति अनुसार कंप्यूटर प्रदान करवा दिए जाएंगा जाएगा।
इस अवसर पर मंडल के सभी ब्रांच अधिकारी, कार्मिक विभाग के अधिकारी एवं यूनियन के मंडल पदाधिकारी शाखा सचिव आदि उपलब्ध रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.