-अष्टविनायक में तीसरी बार गणेशोत्सव आयोजन, चांदनी चौक में सजी झांकियां
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। 10 दिवसीय गणेशोत्सव के तहत मंगलवार गणेश चतुर्थी पर धूमधाम से गणपति बप्पा धूमधाम से घर-घर बिराजे। गणेश स्थापना का सिलसिला सुबह से लेकर देर रात चलता रहा। अलग-अलग पांडालों में 10 दिनों तक सांस्कृतिक आयोजन सहित नियमित आरती होगी। पहले दिन चांदनी चौक में आकर्षण झांकियां सजाई गई। वही अष्टविनायक में बड़े स्तर पर तीसरा गणेशोत्सव मनाया जा रहा है।
गणेश चतुर्थी को लेकर दिनभर बाजारों में रौनक रही। इस दिन दुकानों से खरीदी गई भगवान गणेश की प्रतिमा विधि-विधान से घरों में स्थापित की गई।
वहीं क्लबो एवं धार्मिक संगठनों द्वारा चार पहिया वाहन, ठेलागाड़ी तो कही बैलगाड़ी में बिठाकर बप्पा पांडालों में स्थापित किए।
रात को चांदनी चौक में जगमगाती झांकियों को निहारने श्रद्धालुओं की कतार लगी रही।
इस दौरान कालिका माता, चिन्ताहरण गणपति मंदिर, नगर निगम परिसर गणपति मंदिर, उकाला रोड स्थित खड़े गणपति मंदिर में भी शाम को लोगों को विशेष तौर पर भीड़ जुटी रही।
अष्टविनायक में होंगे 10 दिवसीय आयोजन
विनायक मंडल द्वारा तीसरी बार गणेश उत्सव संगम 2023 के तहत शहर की अष्टविनायक रेजिडेंसी एवं विश्वविनायक और लालबाग के रहवासियों के सहयोग से धूम्रपान से गणेश जी की स्थापना की गई।
अष्टविनायक रेजीडेंसी अध्यक्ष सुशील खरे ने बताया कि प्रतिवर्ष 10 दिन का गणेशोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमे बच्चों के ज्ञानवर्धक खेल, प्रश्न प्रतियोगिता, महिलाओं एवं पुरुषों के भजन गायन और खेलकूद का आयोजन किया जाता है।
मंडल द्वारा 1 बार के जनसहयोग में 3 कार्यक्रम जैसे जनमाष्टमी गणेश उत्सव और शरद पूर्णिमा के साथ ही भंडारे का आयोजन भी होता है।