-अमरगढ़ सेक्शन में अप लाइन की ट्रेनों को डाउन की सिंगल लाइन से निकाला जा रहा।
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। रतलाम-गोधरा खंड में भारी बारिश के कारण अमरगढ़ सेक्शन के किलोमीटर संख्या 597 पर ट्रैक धंसने के बाद सोमवार शाम तक सुधार कार्य पूरा नही होने से परिचालन अभी भी बेपटरी है। डाउन लाइन के माध्यम से इस खंड पर असुविधा न हो इसके लिए सिंगल लाइन से अप एवं डाउन दोनों दिशाओं की ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इससे ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है। ट्रैक की समस्या के पहले दिन से रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं। रेस्टोरेशन कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। 500 से अधिक कर्मचारियों को साइट पर लगाया गया है। इसके साथ ही ट्रैक मशीन, जेसीबी, डंपर, पोकलेन, क्रेन की सहायता ली गई। वहीं बोल्डर, बैलास्ट और क्वेरी डस्ट की मदद से रेस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है।
रेलवे ने 17 ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है। 18 व 19 सितंबर के लिए 19 ट्रेनें निरस्त की गई। जबकि 8 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है।
18 सितम्बर, 2023 की निरस्त ट्रेने:-
1. गाड़ी संख्या 12944 इंदौर दौंड एक्सप्रेस।
2. गाड़ी संख्या 19340 भोपाल दाहोद नागदा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट नागदा-दाहोद के मध्य निरस्त।
3. गाड़ी संख्या 12962 इंदौर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस।
4. गाड़ी संख्या 09358 रतलाम दाहोद स्पेशल।
5. गाड़ी संख्या 09357 दाहोद रतलाम स्पेशल
6.18 सितम्बर, 2023 को कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19820 कोटा वडोदरा एक्सप्रेस रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट। रतलाम-वडोदरा के मध्य निरस्त।
7.18 सितम्बर, 2023 की गाड़ी संख्या 09382 रतलाम दाहोद स्पेशल निरस्त।
8. 18 सितम्बर, 2023 की गाड़ी संख्या 09350 दाहोद आनंद स्पेशल निरस्त।
9.18 सितम्बर, 2023 की गाड़ी संख्या 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस निरस्त।
10. 18 सितम्बर, 2023 की गाड़ी संख्या 12925 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त।
11. 18 सितम्बर, 2023 की 12955 मुम्बई सेंट्रल जयपुर एक्सप्रेस निरस्त।
12. 18 सितम्बर, 2023 की 12953 मुम्बई सेंट्रल हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति एक्सप्रेस निरस्त।
13. 18 सितम्बर, 2023 की 12956 जयपुर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस निरस्त।
14. 18 सितम्बर, 2023 की 12961 मुम्बई सेंट्रल इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस निरस्त
15. 18 सितम्बर, 2023 की गाड़ी संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त।
19 सितम्बर, 2023 की निरस्त ट्रेन:-
1. गाड़ी संख्या 22943 दौंड इंदौर एक्सप्रेस
रिशेड्युल ट्रेने:-
1.18 सितम्बर की गाड़ी संख्या 12938 हावड़ा गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस, हावड़ा से 19 सितम्बर, 2023 को 19.40 बजे चलेगी
2. 17 सितम्बर की गाड़ी संख्या 04712 बान्द्रा टर्मिनस बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस जिसका निर्धारित प्रस्थान समय 19.25 बजे है 18 सितम्बर, 2023 को बान्द्रा टर्मिनस से 20.30 बजे रिशेड्युल।
3. 18 सितम्बर की गाड़ी संख्या 19037 बान्द्रा टर्मिनस बरौनी एक्सप्रेस जिसका निर्धारित प्रस्थान समय 22.00 बजे है बान्द्रा टर्मिनस से 19 सितम्बर, 2023 को 04.00 बजे चलेगी।
4.18 सितम्बर की गाड़ी संख्या 19020 हरिद्वार बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, हरिद्वार से 18.30 बजे चलेगी
5. 18 सितम्बर की गाड़ी संख्या 09622 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस, 17.45 बजे रिशेड्युल्
6. 17 सितम्बर की गाड़ी संख्या 22193 दौंड ग्वालियर एक्सप्रेस, 18 सितम्बर, 2023 को 15.10 बजे रिशेड्युल
7.18 सितम्बर की गाड़ी संख्या 20935 गांधीधाम इंदौर एक्सप्रेस जिसका निर्धारित प्रस्थान समय 18.15 है, 22.15 बजे जाएगी।
8. 18 सितम्बर, 2023 की गाड़ी संख्या 04168 अहमदाबद आगरा कैंट स्पेशल एक्सप्रेस जिसका निर्धारित प्रस्थान समय 14.40 बजे है, 19 सितम्बर, 2023 को 00.15 बजे जाएगी।