-पिपलिया व अमरगढ़ के बीच हुआ हादसा। इंजिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रतलाम मंडल के अमरगढ़-पंच पिपलिया स्टेशन के बीच दुरंतो एक्सप्रेस इंजिन के आगे पहाड़ का पत्थर गिरकर फंस गया। ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया। झटके से गार्ड का कोच (ब्रेकवान) बेपटरी हो गया। इससे मुंबई दिल्ली रेलमार्ग बाधित हो गया। मौके पर दुर्घटना राहत ट्रेन से पहुंची टीम ने ट्रैक क्लियर करने की मशक्कत शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार को सुबह 6.45 बजे हुई। ट्रेन नंबर 12494 निजामुद्दीन-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस पंच पिपलिया स्टेशन से पांच किलोमीटर दूर पहाड़ क्षेत्र से गुजर रही थी। तभी ऊपर पहाड़ से बड़ें आकार का पत्थर ट्रैक ओर इंजिन के आगे आ गिरा। ड्राइवर ने स्थिति भांपकर तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए। इससे पूरे रैक में जोर का झटका लगा तथा पीछे गार्ड का कोच पटरी से उतर गया।
इधर घटना के बाद मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग बाधित हो गया। इस समय दाहोद जाने वाली मेमू पैसेंजर सहित अन्य ट्रेनों को बीच के स्टेशनों पर रोज गया। घटना की सूचना मिलने पर रतलाम से दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर रवाना की गई। इसके बाद ट्रैक क्लियर करने का काम शुरू हुआ।
Duranto nahi darshan spl hai