-वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन द्वारा लोको केयर सेंटर रतलाम में मनाया इंजीनियर डे
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन द्वारा लोको केयर सेंटर रतलाम में इंजीनियर डे मना कर लोको शेड के इंजीनियर को सम्मानित किया गया। इंजीनियर विश्वेसरैया ‘सर’ को याद कर इंजीनियर बोले कि हमें गर्व है कि हम इंजीनियर है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवागत वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर डीजल रजत नायक वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के पदाधिकारी रहे। अतिथियों का स्वागत शाखा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गुर्जर, सहसचिव रेवंद्र मोटगरे, उपाध्यक्ष राजेंद्र जैसवाल, उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, ओमप्रकाश मीणा, लक्ष्य ताम्रकार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव सुनील चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर नवागत वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर डीजल नायक, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी सहित अन्य अतिथियों द्वारा इंजीनियर को संबोधित करते हुए उद्गार कहे।
नायक ने कहा कि प्रतिवर्ष 15 सितम्बर को भारत रत्न से सम्मानित ‘सर’ एम. विश्वेसुरैया का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाकर ‘सर’ के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हैं। हम इन्जीनियर होने व कहलाने में गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं तो इसके प्रणेता सर विश्वेसरैया है।
हम तकनीकी ज्ञान अर्जित कर इन्जीनियर पद को ना केवल सुशोभित करते हैं। बल्कि अपने तकनीकी ज्ञान से अपने विभाग को उत्तरोत्तर प्रगति और उत्पादनशील भी बनाते हैं।
रेलवे इन्जीनियर्स रेल विभाग की रीड की हड्डी होते हैं। इस श्रेणी के बगैर रेल का संचालन असंभव है। विशेष रूप से वर्तमान तकनीकी युग में हम इन्जीनियर अपना सर्वस्व न्योछावर कर रेल के संरक्षित, सुविधायुक्त, समयबद्ध, सुचारू संचालन को सुनिश्चित करते हैं।
इस अवसर पर लोको केयर सेंटर रतलाम सभी इंजीनियर कर्मचारी उपस्थित रहे।