-5 सूत्रीय हड़ताल के 19वें दिन पटवारी संघ द्वारा विरोधक नवाचार।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। पटवारियों की 5 सूत्रीय मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल के 19वें दिन पटवारियों द्वारा विरोध का नवाचार करते हुए भैंस के आगे बीन बजाई। बैंड बाजे भी बजाए गए। इतना ही भैंसों के गले में मांगों से सबंधित तख्ती भी लटकाई गई। प्रदर्शन का यह नवाचार लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा।
पटवारी दीपक राठौड़ ने कहा कि सरकार को जगाने हम हड़ताल के प्रथम दिवस से सामाजिक, सेवा प्रकल्प, आक्रोश रैली, तिरंगा रैली, धार्मिक आदि गतिविधियां चला रहे है। लेकिन सरकार द्वारा आज तक निदान की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। इसके लिए शुक्रवार को पटवारियों द्वारा गूंगी-बहरी सरकार की प्रतीक भैस के आगे न केवल बीन अपितु बैंड बाजा बजा कर प्रदर्शन किया है। सरकार को चाहिए कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए हमारी मांगों का शीघ्र निराकरण करें। इससे कि हम पुनः कार्य पर लौट सकें।
इस आंदोलन में जिले भर के पटवारियों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। यह जानकारी पटवारी संघ के जिला मीडिया प्रभारी दिग्विजय जलधारी ने दी।