Logo
ब्रेकिंग
रेलवे मटेरियल विभाग की घूसखोरी...12 स्थानों पर तलाशी में मिले काली कमाई के सबूत, आरोपी आज होंगे न्या... इस मैसेज ने रेलवे जोन में फैलाई सनसनी...मटेरियल विभाग के तीन डिप्टी सीएमएम को किया सीबीआई ने ट्रेस डीआरएम की सहमति: डीजल शेड पहुंचने के लिए बनेगी डेढ़ किलोमीटर एप्रोच रोड, वर्क ऑर्डर जारी बड़ी जीत : क्रमिक भूख हड़ताल 98वें दिन खत्म, उज्जैन लॉबी के पद यथावत रहेंगे मैं और मेरी कविता फॉलोअप: चोर को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी को मिलेगा एक लाख रुपए का इनाम जीआरपी चौकी से डाट की पुल मेनरोड सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा बिफोर स्ट्राइक एक्शन: 19 पोलिंग बूथ पर 91 प्रतिशत मत डले, अब सरकार को जगाएंगे पुरानी पेंशन की मांग को लेकर दिल्ली जंतर-मंतर पर हल्ला बोल, परिषद के सैकड़ों कर्मचारी शामिल हड़ताल का सीक्रेट बैलेट : रेलकर्मियों से कराया गोप (नी) य मतदान, एक पेटी में ताला दूसरी में लगा नकुचा

जनरल कोच के सामने लगेगी स्टॉल, मिलेगा 20 रूपए में खाना, 3 रूपए में पानी ग्लास, 50 में भरपूर स्नैक्स

-आम रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने किया केटरिंग व्यवस्था में फेरबदल।
जनरल कोच जहाँ ठहरेगा, वहीं मिलेगी सुविधा।
आईआरसीटीसी करेगा इंतजाम।

न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। ट्रेन के जनरल कोच के यात्रियों को अपने कोच के सामने ही किफायती दाम में खाना, पानी तथा स्नैक्स मिलेगा। आईआरसीटीसी द्वारा इसके इंतजाम किए जाएंगे। इसमें यात्रियों को 20 रूपए में खाना, 3 रूपए में पानी का एक ग्लास व 50 रूपए में स्नैक्स उपलब्ध रहेगा। रतलाम स्टेशन पर संभवतः इसी सप्ताह नई व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।
मालूम हो कि पश्चिम रेलवे पर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़ स्‍टेशन के साथ ही साथ मुंबई सेंट्रल, राजकोट, सुरेंद्रनगर स्‍टेशनों पर भी किफायती भोजन और पैकेज्‍ड पेयजल की सुविधा शुरू कर दी गई है।
इन काउंटरों को प्‍लेटफार्मों पर सामान्‍य द्वितीय श्रेणी के कोचों के स्‍थान के साथ जोड़ा जा रहा है। भारतीय रेलवे के 64 स्टेशनों में से रतलाम के चार स्‍टेशनों को शामिल किया गया है। इस सेवा काउंटर की सुविधा छ: माह के लिए प्रायोगिक रूप से शुरू की गई है।

यह मिलेगी खाने की क्वालिटी

इस व्यवस्था में दो प्रकार के भोजन शामिल किए गए हैं। जिसमें एक है इकानॉमी मील कीमत 20 रुपए (जीएसटी सहित) रहेगी। इसमें 07 पूरी, सूखी आलू की सब्‍जी और अचार रहेगा। दूसरा स्‍नैक्‍स मील,  जिसकी कीमत 50 रूपए (जीएसटी सहित) रहेगी। इसमें दक्षिण भारतीय चावल या राजमा/छोले चालव या खिचड़ी या कुलचे/भटूरे, छोले या पाव भाजी या मसाला डोसा शामिल रहेगा। पैकेज्‍ड पेयजल का सीलबंद गिलास (200मीली) 3 रूपए (जीएसटी सहित) उपलब्‍ध होगा। इसके अतिरिक्‍त और अधिक स्‍टेशनों की पहचान की जा रही है। जहॉं किफायती भोजन और पैकेज्‍ड पानी किया जा सकते है।

खाने के लिए दूर स्टॉल तक दौड़ते है यात्री

रेलवे की इस सुविधा से जनरल कोच के यात्रियों को बेहतर लाभ मिलेगा। ट्रेन आने पर आगे या पिछले जनरल कोच में सवार यात्रियों को खाना, पानी या नाश्ता खरीदने बीच की स्टालों पर दौड़ लगानी पड़ती है। उन्हें यह सुविधा कोच के सामने ही मिलने लगेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.