Logo
ब्रेकिंग
रेलवे मटेरियल विभाग की घूसखोरी...12 स्थानों पर तलाशी में मिले काली कमाई के सबूत, आरोपी आज होंगे न्या... इस मैसेज ने रेलवे जोन में फैलाई सनसनी...मटेरियल विभाग के तीन डिप्टी सीएमएम को किया सीबीआई ने ट्रेस डीआरएम की सहमति: डीजल शेड पहुंचने के लिए बनेगी डेढ़ किलोमीटर एप्रोच रोड, वर्क ऑर्डर जारी बड़ी जीत : क्रमिक भूख हड़ताल 98वें दिन खत्म, उज्जैन लॉबी के पद यथावत रहेंगे मैं और मेरी कविता फॉलोअप: चोर को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी को मिलेगा एक लाख रुपए का इनाम जीआरपी चौकी से डाट की पुल मेनरोड सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा बिफोर स्ट्राइक एक्शन: 19 पोलिंग बूथ पर 91 प्रतिशत मत डले, अब सरकार को जगाएंगे पुरानी पेंशन की मांग को लेकर दिल्ली जंतर-मंतर पर हल्ला बोल, परिषद के सैकड़ों कर्मचारी शामिल हड़ताल का सीक्रेट बैलेट : रेलकर्मियों से कराया गोप (नी) य मतदान, एक पेटी में ताला दूसरी में लगा नकुचा

रोटरी गार्डन में रेलवे का नुक्कड़ नाटक, समपार फाटक पार करते समय सावधानी बरतने की दी समझाइश

-अंतराष्ट्रीय समपार फाटक दिवस पर डीआरएम की मौजूदगी में आयोजन।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। अंतराष्ट्रीय समपार फाटक दिवस पर रेलवे द्वारा रोटरी गार्डन रतलाम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार रहे। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के मंचन के माध्यम समपार फाटक पार करते समय सावधानी बरतने की समझाइश दी गई।
मालूम हो कि रेल और यात्रियों की सुरक्षा के लिए समपार फाटक मील का पत्थर साबित हुआ है। ट्रेनों के बढ़ते परिचालन एवं गति में वृद्धि ने समपार फाटक का महत्व बढ़ा दिया है। जिसके कारण रेल दुर्घटनाओं में कमी आई हैं। समय-समय पर रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सिविल डिफेंस वालंटियर यात्रियों एवं आम नागरिकों को समपार फाटक को पार करते समय सावधानियां बरतने की जानकारी देते है।
इसी के तहत रोटरी गार्डन में गुरुवार आमजन को जागरूक करने का प्रयास नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया। बताया गया कि हमे बंद फाटक के नीचे से निकलने, ईयर फोन को कानों में लगाकर समपार फाटक पार करने तथा मवेशियों को रेल लाइन के पास विचरण से बचना होगा। इस तरह की छोटी-छोटी सी लापरवाही देश का बड़ा नुकसान कर सकती हैं। हम जब समपार फाटक पार करे। तब रेल लाइन के दोनों तरफ देखे, कोई ट्रेन तो नहीं आ रही हैं। यह सुनिश्चित करके ही फाटक पार करें। समपार फाटक पर अपने वाहनों की गति भी कम रखना चाहिए। तांकि संभावित दुर्घटना को टाला जा सके। इस कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष, रोटरी सचिव रेलवे के अधिकारियों की उपस्थिति रही। संचालन रतलाम सिविल डिफेंस इंचार्ज चेतन मीणा ने किया। आभार वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी उमाशंकर प्रसाद ने व्यक्त किया। यह कार्यक्रम जावरा, मंदसौर नीमच, उज्जैन, इंदौर, देवास, चिंतामन गणेश, डॉक्टर अंबेडकर नगर पर भी आयोजित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.