-फिलहाल मामला संदिग्ध, लाश को कुएं से निकलने का काम जारी।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। सैलाना रोड अलकापुरी चौराहा पर स्थित अपन रेस्टोरेंट संचालक के शादीशुदा बेटे सचिन सोलंकी की संदिग्ध अवस्था मे मौत का मामला सामने आया है। सचिन दो दिन से घर से निकल था। सैलाना के पास केदारेश्वर मंदिर एरिया में एक कुएं से लाश मिली है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश निकालने का काम शुरू किया।
जानकारी के मुताबिक सचिन 13 जून मंगलवार को रात करीब 12 बजे कहीं अष्टविनायक कॉलोनी स्थित अपने घर पहुंचा था। रात 1 बजे बाद किसी दोस्त का फोन आया। इसके बाद वह बाइक लेकर घर से निकला था।
घर नही पहुंचने पर परिजनों द्वारा तलाश करने पर सैलाना रोड टोल टैक्स के सीसीटीवी कैमरा में अकेले जाते हुए दिखाई दिया। इसके बाद इसकी लोकेशन सरवन रोड स्थित ग्राम कोटड़ा में मिली थी। खोजबीन के दौरान इसकी केदारेश्वर मंदिर एरिया म कुएं से लाश मिली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह पता चलने की संभावना जताई है।