-वेस्टर्न रेलवे रेलव मजदूर संघ स्टेशन शाखा दाहोद कार्यालय में आयोजन।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रेल मंडल के दाहोद (गुजरात) में संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पुष्पांजलि के बाद केक काटकर मनाई। आयोजन शुक्रवार शाम 7 बजे वेस्टर्न रेलव मजदूर संघ स्टेशन शाखा दाहोद के कार्यालय मे हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत सहायक महामंत्री बीके गर्ग एवं सचिव (वेस्टन रेलव मजदूर संघ) के सचिन मिश्रा के संबोधन से हुईं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब द्वारा देश में फैली तमाम कुरुतियों के विरुद्ध कड़ा संघर्ष किया है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य साथियों ने भी संबोधित किया। इसके पश्चात उपस्थित सभी साथियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। कार्यालय में रेल कर्मचारी एवं स्टेशन शाखा के सचिव सचिन मिश्रा के आव्हान पर केक कटिंग की गई।
मालूम हो कि पहली बार स्टेशन सचिव सचिन मिश्रा द्वारा ऐसा आयोजन किया। इसमें आरपीएफ मेडम और वर्कशॉप के आरपीएफ के वीरप्रताप, आईओडब्लू से विपीन, स्टेशन मास्टर पीपल, पीडब्लूआई भी उपस्थित रहे।